सदर थाना ने बाइक चेकिंग कर 5 लाख 21 हजार से अधिक जुर्माना वसूल किया

मधेपुरा सदर थाना पुलिस ने एसपी संजय कुमार  के आदेश पर चलाये गये विशेष बाइक  चेकिंग अभियान चलाकर महज तीन माह में पांच सौ से अधिक बाइक को जप्त कर 5 लाख से अधिक जुर्माना वसूला कर सदर थाना ने एक रिकार्ड कायम किया है। 

मालूम हो  कि एसपी ने पहले जिले में सड़क दुर्घटना पर जागरूकता अभियान चला फिर हैलमेट को निशाना बनाकर बाइक चेकिंग शुरू की और बिना हेल्मेट चालक को हेल्मेट  पहन कर बाइक चलाने की नसीहत दी लेकिन  पुलिस  को कोई खास सफलता नही मिली । इसी बीच सरकार ने वाहन एक्ट में बदलाव करते कठोर नियम लागू किया. फिर पुलिस ने नित्य दिन नये मोटर एक्ट कानून को रखकर बाइक चेकिंग शुरू की और बिना हेल्मेट,  इंश्योरेंस, रजिस्ट्रेशन के साथ साथ ट्रिपुल लोड, नाबालिक बाइक चालक के खिलाफ कार्रवाई शुरू की । पुलिस की कारवाई से मानो जिले में हड़कंप मच गया । बाइक चालक पुलिस की बाइक चेकिंग देख मुख्य सड़क छोड़कर गली मुहल्ला और पगडंडी  का सहारा  लेकर भागते रहे ।

सदर थाना के बाइक चेकिंग का नेतृत्व कर रहे स॰अ॰नि॰ अरूण कुमार सिंह ने बताया कि 17 सितम्बर से 1 मार्च 20 के बीच सदर थाना पुलिस और कमांडो दस्ता ने  शहर के विभिन्न  क्षेत्र मे चलाये गये बामें इक चेकिंग 567 बाइक जप्त किया गया और चालक से जुर्माना से बतौर 5 लाख 21 हजार 400 वसूल किया गया है । वसूल की गयी राशि सरकारी खजाने मे जमा  किया गया है।
सदर थाना ने बाइक चेकिंग कर 5 लाख 21 हजार से अधिक जुर्माना वसूल किया सदर थाना ने बाइक चेकिंग कर 5 लाख 21 हजार से अधिक जुर्माना वसूल किया Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on March 13, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.