एक देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस समेत दो अपराधी गिरफ्तार

मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थानाक्षेत्र से दो अपराधियों को एक देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस समेत पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. हालांकि मौके से तीन अन्य अपराधी फरार हो गए. सेंट्रो कार बीआर 1 क्यू 6571 पर थे सवार पांच अपराधी.



मुरलीगंज प्रभारी थानाध्यक्ष त्रिलोकी नाथ शर्मा ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार देर शाम शहर में पुलिस अपने रूटीन वर्क के तहत गश्त कर रही थी। इसी क्रम में दुर्गा स्थान से आगे वार्ड नंबर नौ स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के पास एक कार हुंडई सेंट्रो (बीआर 1 क्यू 6571) खड़ी थी और उसमें पांच युवक किस्म के लड़के बैठे थे. पुलिस को देखते ही गाड़ी स्टेट हाईवे 91 की ओर ले जाने लगे तो पुलिस ने पीछा करते हुए मुरलीगंज बिहारीगंज रोड में पेट्रोल पंप एचपी पेट्रोल पंप के पास गाड़ी को रुकवा कर तलाशी लेनी शुरू की तो पीछे बैठे तीन नवयुवक पुलिस द्वारा तलाशी लिए जाने के दौरान मौके से फरार हो गए.

आगे बैठे युवक के पास से एक देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया। एक का नाम प्रमोद कुमार पिता बिजल यादव घर वार्ड नंबर 11 बरियाही थाना शंकरपुर तथा दूसरे का नाम संदीप कुमार पिता अनिल कुमार चौधरी रानीपट्टी वार्ड नंबर 14 थाना कुमारखण्ड दोनों मधेपुरा जिला बताया. दोनों के खिलाफ अवैध हथियार एवं लूट की योजना बनाते दो नामजद एवं तीन अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर, नामजदो को न्यायिक हिरासत में मधेपुरा भेज दिया गया। 

मौके पर पुलिस पदाधिकारी प्रेमचंद पासवान कमाण्डो अजीत कुमार, प्रदीप पाल, जितेंद्र कुमार आदि मौजूद थे.
एक देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस समेत दो अपराधी गिरफ्तार एक देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस समेत दो अपराधी गिरफ्तार Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on February 18, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.