'काले कारनामे के कारण देश जल रहा है': कम्यूनिस्टों का प्रदर्शन

देश की मोदी सरकार और सूबे की नीतीश सरकार के खिलाफ भारत की कम्युनिस्ट पार्टी ( मार्क्सवादी) की ओर प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारी जिले के शंकरपुर बाजार घूमते हुए प्रखंड मुख्यालय पर भीड़ आम सभा में तब्दील हो गई । 


आम सभा को संबोधित करते हुए सीपीआईएम के जिला सचिव मनोरंजन सिंह ने कहा कि मोदी सरकार, नीतीश सरकार की जोड़ी के काले कारनामे के कारण देश जल रहा है। एनपीआर, एनसीआर, सीएए लागू कर धर्म के नाम पर बांटने पर आमदा है। जबतक इस कानून को वापस नहीं लिया जाएगा तबतक धर्मनिरपेक्ष जनता आंदोलन करती रहेगी । आनेवाले चुनाव में भाजपा गठबंधन को हराने की संकल्प लेती है। 

प्रखंड संयोजक विजय कुमार एवं राजकिशोर सरदार ने कहा कि इस सरकार किसान मजदूर विरोधी तथा भष्ट्राचार की सरकार को उखाड़ फेंकने की जरूरत है। आमसभा के बाद बीडीओ को 16 सूत्री मांग सौपा। मांग में एनपीआर, एनसीआर, सीएए वापस लो, मंहगाई भष्ट्राचार पर रोक लगावे, किसान को सस्ती दर पर खाद बीज डीजल मुहैया करो तथा फसल का लाभकारी मूल्य दो, किसानों का कर्ज माफ करो, मजदूर के लिए केन्द्रीय कानून बनाओ, सामाजिक सुरक्षा पेंशन पांच हजार करो, भूमिहीनों को 10 डिसीमल जमीन वासगीत पर्चा दो, हरियाली के नाम पर उजाडे गये गरीबों को विस्थापित करो, संविदा कर्मियों को 18,000 रूपये मानदेय तथा सरकारी सेवक घोषित करों, शिक्षकों को समान काम के लिए समान वेतन दो, प्रखंड के सभी पंचायत के क्षतिग्रस्त पुल पुलिया एवं सड़क का शीघ्र निर्माण करो, प्रत्येक पंचायत में अनाज क्रय केन्द्र खोलो एवं छूटे हुए परिवारों को राशन कार्ड दो, बिजली के गलत बिल में सुधार करो एवं बिजली सेवा नियमित करो, मनरेगा में ठीकेदार बिचौलियों के द्धारा मजदूरों की लूट बंद करो, रायभीर मधेली पर ध्वस्त पुल का पूर्ण निर्माण करो आदि मांगे बीडीओ को सौंपा । 

मौके पर बलदेव चौपाल, मीणा देवी, गीता देवी, रीता देवी, चन्द्रेश्वरी यादव, मनोज यादव, कल्पना देवी, सुलेखा देवी, निर्मला देवी, पवन देवी, अभिनंदन यादव, सहित कई लोग मौजूद थे। 
'काले कारनामे के कारण देश जल रहा है': कम्यूनिस्टों का प्रदर्शन 'काले कारनामे के कारण देश जल रहा है': कम्यूनिस्टों का प्रदर्शन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on February 18, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.