मधेपुरा में मंगलवार को शहर के वार्ड नंबर 22 के रेलवे ढाला के पास डीह दलित टोला में राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के तत्वावधान में मकर संक्रांति पर्व का आयोजन किया गया । इस अवसर पर बौद्धिक के बाद स्वंयसेवकों ने बच्चों और टोलावासियों के बीच मिल बैठकर खिचड़ी भोजन भी किया।
संघचालक डॉ दीप नारायण यादव ने बौद्धिक वाचन करते हुए कहा कि मकर संक्रांति सम्पूर्ण भारत में विभिन्न नामों से मनाया जाता है।सूर्य के उत्तरायण प्रवेश पर आयोजित इस पर्व की बड़ी महत्ता है।
स्वंयसेवकों में इस पर्व को लेकर विशेष उत्साह देखा गया और सभी जाति के लोगों को एक साथ बैठाकर खिचड़ी भोजन कराया गया।
इस अवसर पर स्वंय सेवक गण प्रचार प्रमुख तरुण जी, नगर कार्यवाह ललन जी, दीपक जी, आलोक, रौशन, उपेंद्र, जटाशंकर, वंश मणिआज़ाद, संजीव, पलटन, जीवानंद आदि ने सहयोग किये।

संघचालक डॉ दीप नारायण यादव ने बौद्धिक वाचन करते हुए कहा कि मकर संक्रांति सम्पूर्ण भारत में विभिन्न नामों से मनाया जाता है।सूर्य के उत्तरायण प्रवेश पर आयोजित इस पर्व की बड़ी महत्ता है।
स्वंयसेवकों में इस पर्व को लेकर विशेष उत्साह देखा गया और सभी जाति के लोगों को एक साथ बैठाकर खिचड़ी भोजन कराया गया।
इस अवसर पर स्वंय सेवक गण प्रचार प्रमुख तरुण जी, नगर कार्यवाह ललन जी, दीपक जी, आलोक, रौशन, उपेंद्र, जटाशंकर, वंश मणिआज़ाद, संजीव, पलटन, जीवानंद आदि ने सहयोग किये।

राष्ट्रीय स्वंयसेवकों ने मनाया मकरसंक्रांति, खिचड़ी भोज का आयोजन
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 14, 2020
Rating:

No comments: