मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर प्रखंड के स्टेट बैंक में अज्ञात चोर ने एक ग्राहक की पॉकेट मारी कर ली । इस बाबत पीड़ित लालपट्टी निवासी राजेश कुमार ने थाना में आवेदन देते हुए उचित कानूनी कार्रवाई करने की मांग की ।
आवेदन में बताया गया है कि वह दोपहर में बैंक से पैसे निकालने पहुंचा और कतार में लग कर कर काउंडर के पास पहुंचा । इतने में सुबह में सीएसपी से निकाले गए 10 हजार रुपये जो पिछले पॉकेट में था, बैंक में मौजूद पाकेटमार ने पाकेट मार लिया । इस बात की शिकायत जब ब्रांच मैनेजर से की गई तो उसे थाना में इसकी शिकायत करने की सलाह दी ।
वहीँ बैंक मैनेजर ने बताया कि अगर पीड़ित सीसीटीवी देखना चाहे तो देख सकता है । थाना का गार्ड भी ठंग से वांछित लोगों की निगरानी नहीं करता है । वहीँ थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल ने बताया कि आवेदन मिला है कार्रवाई की जा रही है ।
आवेदन में बताया गया है कि वह दोपहर में बैंक से पैसे निकालने पहुंचा और कतार में लग कर कर काउंडर के पास पहुंचा । इतने में सुबह में सीएसपी से निकाले गए 10 हजार रुपये जो पिछले पॉकेट में था, बैंक में मौजूद पाकेटमार ने पाकेट मार लिया । इस बात की शिकायत जब ब्रांच मैनेजर से की गई तो उसे थाना में इसकी शिकायत करने की सलाह दी ।
वहीँ बैंक मैनेजर ने बताया कि अगर पीड़ित सीसीटीवी देखना चाहे तो देख सकता है । थाना का गार्ड भी ठंग से वांछित लोगों की निगरानी नहीं करता है । वहीँ थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल ने बताया कि आवेदन मिला है कार्रवाई की जा रही है ।
बैंक के अन्दर भी ग्राहक नहीं सुरक्षित!: बैंक के अंदर ग्राहक के साथ हुई पॉकेटमारी
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 14, 2020
Rating:

No comments: