जल जीवन हरियाली को लेकर मानव श्रृंखला बनाकर पूर्वाभ्यास कार्यक्रम आयोजित

मधेपुरा जिले के मुरलीगंज प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सभागार में आज दिन के 1:00 बजे प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में जल जीवन हरियाली को लेकर दिनांक 19 जनवरी 2020 को बनने वाली मानव श्रृंखला के सफल संचालन एवं क्रियान्वयन हेतु पी आर एस एक बैठक आयोजित की गई।


जिसमें प्रखंड के सभी पीआरएस उपस्थित थे कार्यक्रम के बारे में प्रखंड विकास पदाधिकारी ललन कुमार चौधरी ने बताया कि 19 जनवरी को बनने वाली मानव श्रृंखला के लिए कुल 40 किलोमीटर के परिक्षेत्र में मानव श्रृंखला का निर्माण किया जाएगा. बिहारीगंज सीमा क्षेत्र से लेकर दुर्गा स्थान चौक तक दुर्गा स्थान चौक से लेकर जिले की सीमा रेखा भंगहा चांदपुर के पास तक मीरगंज से लेकर कुमारखंड प्रखंड की सीमा रेखा रहता तक पुनः मीरगंज से बलुआह से दीनापट्टी होते हुए मुरहो चमगढ़ तक कुछ 40 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनाई जाएगी. प्रखंड स्तरीय संचालन समिति का गठन कर लिया गया है । प्रखंड के रजनी पंचायत एवं रघुनाथपुर पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय रतनपट्टी भेलाही में आज पूर्वाभ्यास कार्यक्रम भी प्रखंड विकास पदाधिकारी ललन कुमार की चौधरी की उपस्थिति में हुई मानव श्रृंखला में प्रत्येक 250 मीटर की दूरी पर प्रभारी प्रतिनियुक्त किए गए हैं. 

कार्यक्रम के बारे में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि सभी ग्राम पंचायत में जीविका एवं समूह जीविका दीदी एवं उत्प्रेरक द्वारा बैठक कर जागरूकता सघन तरीके से चलाया जा रहा है साथ ही साथ मानव श्रृंखला के प्रति वातावरण निर्माण और जल जीवन हरियाली नशा मुक्ति दहेज प्रथा बाल विवाह उन्मूलन को लेकर गीत भी तैयार किए गए हैं. 

उत्क्रमित मध्य विद्यालय नवटोलिया गोढयारी, स्कूल के बच्चों द्वारा पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन कर जल जीवन हरियाली के प्रति बच्चों एवं अभिभावकों को जागरूक करने का प्रयास करवाया जा रहा है.

जल जीवन हरियाली को लेकर मानव श्रृंखला बनाकर पूर्वाभ्यास कार्यक्रम आयोजित जल जीवन हरियाली को लेकर मानव श्रृंखला बनाकर पूर्वाभ्यास कार्यक्रम आयोजित Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 10, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.