चोरों ने गायब की दरवाजे पर लगी बाइक

मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर प्रखंड के गौरीपुर मुख्य बाजार से गुरुवार की रात एक दरवाजे से घात लगाये अपराधियों ने बाइक की चोरी कर ली । 


जानकारी देते हुए पीड़ित गौरीपुर निवासी संजीव कुमार भगत ने बताया कि सिंहेश्वर पुरानी बैंक रोड स्थित उनके दरवाजे पर बाइक को गुरुवार की रात हैंडल लॉक करके लगा हुआ था । रात में घर के सभी सदस्य सोने चले गए। सुबह उठे तो देखा कि दरवाजे पर से बाइक गायब थी । जिसकी काफी खोजबीन की पर नहीं मिला । उन्होंने कहा बाइक हौंडा शाइन थी जिसका नंबर बीआर 19 बी 2930 है । वहीं जानकारी थानाध्यक्ष सिंहेश्वर को दी गई है । 


थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल ने कहा कि मामले की जानकारी मिली है छानबीन कर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है ।
चोरों ने गायब की दरवाजे पर लगी बाइक चोरों ने गायब की दरवाजे पर लगी बाइक Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 10, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.