
राष्ट्रीयता की भावनाओं के साथ सामाजिक सरोकार की कड़ी में शहर के युवाओं द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी 2020 को ब्लडबैंक, सदर अस्पताल, मधेपुरा में रक्तदान शिविर लगाया गया.
जानकारी देते हुए सामाजिक कार्यकर्ता सह रक्तदान मोटिवेर श्रीकांत राय ने बताया कि जावेद हबीब पार्लर और न्यू राज इंफोटेक के सहयोग से लगाए गए इस शिविर का उद्देश्य सरकारी अस्पतालों में खून की बढ़ती कमी को पूरा करने के लिए रक्तदाताओं को जागरूक करने के साथ उनका अहम योगदान हासिल करना रहा. रक्तदान शिविर सुबह 12:00 बजे से शुरू हुआ. शिविर का उद्घाटन सिविल सर्जन डॉक्टर सुभाष चंद्र, डीएस डॉक्टर डीपी गुप्ता, एमओ डॉक्टर संतोष कुमार, हॉस्पिटल मैनेजर नवनीत चंद्रा, जावेद हबीब के सलमान हुसैन, न्यू राज इन्फोटेक के श्याम कुमार, महिला संघ अध्यक्ष रीता राय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.
मौके पर सिविल सर्जन डॉक्टर सुभाष चंद्र ने युवाओं के इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि रक्तदान से खून की जांच के दौरान रक्तदाता के भीतर की पांच बीमारियों की मौजूदा स्थिति का पता चलता है. इसमें एचआईवी/एड्स, हेपेटाइटिस बी और सी, वीडीआरएल और मलेरिया शामिल हैं. कई रक्तदाताओं को रक्तदान के बाद खुद के भीतर पल रही ऐसी बीमारियों का पता चलता है. जागरूकता के अभाव में रक्तदान के लिए अभी भी लोग खुलकर सामने नहीं आ रहे हैं. ऐसी परिस्थितियों में पीड़ित के साथ तीमारदारों के लिए भी खून की उपलब्धता बड़ी चुनौती बन जाती है. जरूरत पड़ने पर खून न मिलने से कई मरीजों की जान चली जाती है. लोगों में इस प्रवृति और भ्रांतियों को दूर करने के लिए इन युवाओं ने बीड़ा उठाया है जो कि काफी सराहनीय है.
रक्तदान शिविर में कुल 26 रक्तवीरों ने रक्तदान किया. रक्तदान करने वालों में अनुराग चौधरी, आलोक चौधरी, कार्तिक सुल्तानिया, सोमेश सर्राफ, विक्रम यादव, विनीत सर्राफ, अमित कुमार अंशु, नीतीश कुमार झा, कुंदन कुमार गुप्ता, ललित भगत, भास्कर कुमार, आदित्य कुमार अंशु, रंजन, अमित पोद्दार, शिवशंकर यादव, विजय प्रकाश, असद काजमी, मो. फैजुर रहमान, विजयांशु आदि थे. मौके पर मोटिवेटर गणेश कुमार, ब्लड बैंक इंचार्ज राजकुमार पूरी, प्रयोगशाला प्रबंधक वसंत कुमार झा एवं अन्य मौजूद थे.
मधेपुरा में गणतंत्र दिवस के अवसर पर युवाओं ने जमकर किया रक्तदान
 Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
        on 
        
January 27, 2020
 
        Rating:
 
        Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
        on 
        
January 27, 2020
 
        Rating: 
       Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
        on 
        
January 27, 2020
 
        Rating:
 
        Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
        on 
        
January 27, 2020
 
        Rating: 
 
 


 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
.jpeg) 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
No comments: