हॉली क्रॉस गर्ल्स स्कूल में वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन

मधेपुरा में आज स्थानीय हॉली क्रॉस गर्ल्स स्कूल शास्त्री नगर मधेपुरा में वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.


इस अवसर पर विद्यालय निदेशिका डा. बन्दना कुमारी, प्राचार्या पोशाली सेन गुप्ता ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया. बच्चे सांता के ड्रेस में जिंगल बेल की प्रस्तुति दी, वहीं राष्ट्रगान के पश्चात खेल-कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ. छोटे-छोटे बच्चों के लिए बैलून ब्लास्ट, स्पून रेस, फ्रॉग जंप, रेस थ्री, लेग्ड रेस, पिक एण्ड ड्रॉप, 50 मी०, 100 मी०, 200 मी० रेस, खो-खो, कबड्डी कुर्सी रेस आयोजित की गई. सभी विजेता खिलाड़ियों को प्रथम, द्वितीय तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

वहीं सभी शिक्षकों का भी 10 ओवर का क्रिकेट का आयोजन किया गया. टीम ए कप्तान पूनम कुमारी, आलिया, उज्जवल, अनुज, वरूण एवं टीम बी कप्तान किरण, मंयक, अरविन्द, गजेन्द्र कुमार ने क्रिकेट खेलकर बच्चों का उत्साह बढ़ाया. विजेता टीम की किरण को सम्मानित किया गया. 

निदेशिका डा. बन्दना कुमारी ने कहा कि खेल से शारीरिक, मानसिक विकास होता है, इससे एकता, अनुशासन का भाव जागृत होता है. उन्होंने अभिभावकों से अपील किया कि छात्र-छात्राओं के शारीरिक मानसिक विकास हेतु खेल की अनिवार्यता पर ध्यान दें. 

सफल खेल के आयोजन में पोशाली सेन गुप्ता, पूनम, किरण, रश्मि, नेहा, सुनिता, आलिया, राहिला, सोनी झा, अंजली आषुतोष अरविन्द, मंयक विजेन्द्र, वरूण, भरत, संजय कुमार और अनुज कुमार का सर्वश्रेष्ठ योगदान रहा. कार्यक्रम की उद्धोषणा लक्की राज एवं आकृति खुशी ने किया.

हॉली क्रॉस गर्ल्स स्कूल में वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन हॉली क्रॉस गर्ल्स स्कूल में वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on December 24, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.