सातवीं बार अवधि विस्तार पर सरकार से नाराज संविदाकर्मी प्रोग्रामर, स्टेनोग्राफर, डाटा इंट्री ऑपरेटर आदि ने जलाया अवधि विस्तार पत्र

मधेपुरा जिला मुख्यालय के कला भवन में संविदा कर्मियों के लिए बनी उच्च स्तरीय समिति के पुनः अवधि विस्तार के विरोध में जिले के अंतर्गत कार्यरत तमाम प्रोग्रामर / आशुलिपिक, डाटा इंट्री ऑपरेटर एवं आई० टी० बॉयज / गर्ल्सशामिल होकर सबों ने अवधि विस्तार के पत्र का अग्नि प्रवाह किया.


बिहार राज्य डाटा इंट्री / कंप्यूटर ऑपरेटर संघ के मधेपुरा जिला अध्यक्ष राकेश कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में हुए विरोध कार्यक्रम में बताया गया कि सरकार द्वारा गठित इस स्तरीय समिति का सातवीं बार अवधि विस्तार हो चुका है. इससे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि सरकार की मंशा सही नहीं है. इस तरह हम तमाम कर्मी का भविष्य अन्धकारमय लग रहा है. यदि सरकार ने हमलोगों के लिए कोई ठोस कदम नहीं लिया तो जल्द ही हमलोग कार्य को ठप्प करने की दिशा में एक बार फिर से आगे बढ़ेंगे. हमारी मांग यही है कि जल्द से जल्द हमलोगों को सरकारी कर्मियों की तरह सभी सुविधा प्राप्त हो. 

इस विरोध प्रदर्शन में सुधीर कुमार जिला सचिव, सीता राम कोषाध्यक्ष, जय कुमार गुप्ता सूचना प्रभारी, संतोष कुमार, संजय कुमार, अजीत कुमार, राजेश कुमार, प्रवीण कुमार, सनोज कुमार, दिलीप कुमार, आशुतोष कुमार, पवन कुमार, रंजना, नेहा कुमारी, प्रतीमा, अर्चना, अनीता, शास्त्री कुमार, गौतम आनंद, संदीप, रणवीर कुमार, कुदरत आलम, राजकुमार, संजीत कुमार चौधरी, अनोज कुमार, राहुल कुमार, जीतेन्द्र कुमार, विनय कुमार ठाकुर, राहुल कुमार सिंह एवं सविता कुमारी आदि शामिल हुए.
(नि. सं.)
सातवीं बार अवधि विस्तार पर सरकार से नाराज संविदाकर्मी प्रोग्रामर, स्टेनोग्राफर, डाटा इंट्री ऑपरेटर आदि ने जलाया अवधि विस्तार पत्र सातवीं बार अवधि विस्तार पर सरकार से नाराज संविदाकर्मी प्रोग्रामर, स्टेनोग्राफर, डाटा इंट्री ऑपरेटर आदि ने जलाया अवधि विस्तार पत्र Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on December 24, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.