मुरलीगंज प्रखंड के सभी 17 पंचायतों के पैक्स चुनाव परिणाम घोषित, किसी ने मारी हैट्रिक तो कुछ नए चेहरे भी शामिल

मधेपुरा जिले के मुरलीगंज प्रखंड में कड़ी सुरक्षा के बी.एल. हाई स्कूल के ऊपरी मंजिल पर पैक्स चुनाव के मतगणना की शुरुआत सुबह 7:00 बजे से प्रारंभ हुआ जो काफी गहमागहमी के बीच सम्पन्न हो गया.

मतगणना की पारदर्शिता बनाए रखने के लिए सभी मतगणना केन्द्रों पर संबंधित पदाधिकारी पूरी मुस्तैदी से जुटे रहे. वहीं समर्थक केन्द्र के बाहर पलके बिछाए रहे. पुलिस प्रशासन मतगणना केन्द्र के आसपास भी किसी को फटकने नहीं दिया. 

मधेपुरा जिले के एसडीओ वृंदा लाल एवं एसडीपीओ वसी अहमद मतगणना केंद्र पर पहुंचकर विधि व्यवस्था का जायजा लिये. पैक्स चुनाव के दूसरे चरण का परिणाम घोषित कर दिया गया. उच्च विद्यालय के प्रांगण में पैक्स चुनाव परिणाम आने के बाद कार्यकर्ताओं में गहमागहमी की स्थिति बनी रही. सभी समर्थक फूल मालाओं के साथ अपने-अपने प्रत्याशियों का इंतजार करते रहे. चुनाव परिणाम की घोषणा निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी ललन कुमार चौधरी ने मतगणना के उपरांत इस प्रकार की और विजयी प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया.

(1) तमोट परसा कुल 1150 मत डाले गए जिसमें 1038 मत वैध पाए गए तथा 112 मत रद्द किए गए. गोपीकृष्ण को 549 विपिन कुमार को 300 और चंदन कुमार को 189, गोपी कृष्ण 249 मतों से विपिन कुमार को पराजित किया और गोपीकृष्ण निर्वाचित घोषित किए गए.
(2)भतखोड़ा पैक्स चुनाव में कुल 1189 मत डाले गए जिसमें 1128 मत वैध घोषित हुए तथा 61 मत रद्द किए गए. राजेश कुमार को 400 मत प्राप्त हुआ. चंद्रभूषण को 396 मत प्राप्त हुए. इंद्रजीत कुमार को 238, रोशन आरा को 941 इस प्रकार राजेश कुमार अपने निकटतम प्रतिद्वंदी चंद्रभूषण को 4 मतों से पराजित कर निर्वाचित घोषित किए गए.
(3) जोरगामा पंचायत में कुल वैध मत 467 जिसमें तिथेश रंजन ने कुल 239 मत प्राप्त किए जबकि प्रतिद्वंदी मनोज कुमार को 198 मत मिले. इस तरह तिथेश रंजन ने 239 मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी मनोज कुमार को 41 मतों से पराजित कर निर्वाचित घोषित किए गए.
(4) रामपुर पंचायत निर्विरोध हो जाने के कारण वहां से प्रभाष कुमार निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए.
(5) दीनापट्टी सखुआ में कुल 816 मत डाले गए जिसमें वैध मत 754 ,तथा 62 मत रद्द किए गए, नंदन कुमार को 187, राजीव कुमार को 384, संतोष कुमार सिंह को 183, इस प्रकार राजीव कुमार ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नंदन कुमार को 197 मतों से पराजित कर निर्वाचित घोषित किए गए.
(6) पड़वा नवटोल में कुल 853 मत डाले गए. वहीं वैध मत 790 जबकि 63 अमान्य घोषित कर दिए गए. अरविंद कुमार को 371 मत प्राप्त हुआ और शंभूनाथ कुमार को 419 मत प्राप्त हुआ, शंभू कुमार अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अरविंद कुमार को 48 मतों से पराजित कर निर्वाचित घोषित किए गए.
(7)जीतापुर पंचायत में कुल मतदान 852 हुआ है. जबकि वैध मत 815, एवं 37 मत अमान्य घोषित किए गए गोपाल कुमार को 516 रविंद्र कुमार को 41 एवं सतीश कुमार को 258 मत प्राप्त हुए. इस प्रकार गोपाल कुमार ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सतीश कुमार को 258 मतों से विजय घोषित किए गए.
(8) नाढ़ी खाड़ी में कुल मत 1235 डाले गये. जिसमें 1175 मत वैध पाये गये तथा 60 मत अमान्य घोषित किए गए. अनिल कुमार यादव को 434, जय प्रकाश यादव को 35, मुकेश कुमार को 209, संजय कुमार 42, सुरेश चन्द्र यादव को 455, मत प्राप्त हुए. इस प्रकार सुरेश चंद्र यादव अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अनिल कुमार यादव को 21 मतों से पराजित कर निर्वाचित घोषित किए गए.
(9) बेलो पंचायत में कुल मतदान 807 हुआ जबकि 753 मत वैध पाए गए एवं 54 मत अमान्य घोषित किए गए. कविंद्र कुमार यादव को 307 मत प्राप्त हुआ जबकि प्रवीण कुमार को 446 मत प्राप्त हुए. इस प्रकार प्रवीण कुमार ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कविंद्र कुमार को 139 मतों से पराजित कर निर्वाचित घोषित किए गए.
(10) पोखराम परमानंद पुर में कुल मतदान 1304 हुआ जिसमें 1179 मत वैध पाए गए, जबकि 125 मत अमान्य घोषित किए गए. अरविंद कुमार यादव को 368 मत प्राप्त हुआ जबकि संजीव कुमार को 281 सुजेन्द्र प्रसाद यादव को 530 मत प्राप्त हुए इस प्रकार सुजेन्द्र कुमार यादव ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अरविंद कुमार यादव को 162 मतों से पराजित कर निर्वाचित घोषित किए गए.
(11) रजनी पंचायत में कुल मतदान 1410 हुआ जिसमें 1305 वैध मत पाए गए तथा 105 अमान्य घोषित किए गए. अनिल कुमार यादव को 428, भालचंद यादव को 718, राजेंद्र दास को 142, शिव शंकर सुमन को 17 मत प्राप्त हुए. इस प्रकार भालचंद यादव ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अनिल कुमार यादव को 290 मतों से परास्त कर निर्वाचित घोषित किए गए.
(12) गंगापुर पंचायत में कुल मतदान 1306 हुआ जबकि वैध मत 1189 घोषित किए गए तथा 27 मत अमान्य घोषित किए गए. जिसमें संजय कुमार प्रथम को 283, संजय कुमार द्वितीय को 805, संजीव कुमार को 91 मत प्राप्त हुए. इस प्रकार संजय कुमार द्वितीय ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी संजय कुमार प्रथम को 522 मतों से पराजित कर निर्वाचित घोषित किए गए.
(13) कोल्हायपट्टी डुमरिया में कुल मतदान 1309 हुआ जिसमें वैध मत 1227 पाए गए तथा 82 मत अमान्य घोषित किए गए. बृजेश कुमार को 174 मत प्राप्त हुए, भूपेंद्र यादव को 586 मत प्राप्त हुए, संदीप कुमार को 467 मत प्राप्त हुए, इस प्रकार भूपेंद्र यादव ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी संदीप कुमार को 119 मतों से पराजित कर निर्वाचित घोषित किए गए.
(14) रघुनाथपुर पंचायत में कुल मतदान 1420 हुआ जिसमें 1340 वैध पाए गए तथा 80 मत अमान्य घोषित किए गए. मो. अलीमुद्दीन को 504, जयनारायण यादव को 699, नित्यानंद यादव को 103,रंजन यादव को 133, मत प्राप्त हुए। इस प्रकार जय नारायण यादव ने मो अलीमुद्दीन को 294 मतों से पराजित कर निर्वाचित घोषित किए गए.
(15) सिंगयान पंचायत में कुल 784 मतदान किए गए जिनमें वैद्य मत 727 पाए गए तथा 57 मत अमान्य घोषित किए गए. आशीष कुमार को 517 मत एवं वीरेंद्र यादव को 210 मत प्राप्त हुए इस प्रकार आशीष कुमार ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी वीरेंद्र यादव को 307 मतों से पराजित कर निर्वाचित घोषित किए गए.
(16) हरिपुर कला पंचायत में कुल मतदान 1144 हुआ जबकि वैध मतों की संख्या 1056 पाई गई, 88 मत अमान्य घोषित किए गए. अनिल कुमार राय को 118 मत आलोक कुमार को 405 मत रंजन कुमार को 258 मत राजाराम मंडल को 275 मत प्राप्त हुए इस प्रकार आलोक कुमार ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी राजाराम मंडल को 130 मतों से पराजित कर निर्वाचित घोषित किए गए.
(17) दिग्घी पंचायत में कुल मतदान 839 हुआ जिसमें वैध मतों की संख्या 824 तथा 15 मत अमान्य घोषित किए गए. आजाद कुमार भदोरिया को 166 मत, कौशल कुमार सिंह को 288, चंद्रशेखर प्रसाद सिंह को 370 मत प्राप्त हुए. इस प्रकार चंद्रशेखर प्रसाद सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कौशल कुमार सिंह को 82 मतों से पराजित कर निर्वाचित घोषित किए गए.
मुरलीगंज प्रखंड के सभी 17 पंचायतों के पैक्स चुनाव परिणाम घोषित, किसी ने मारी हैट्रिक तो कुछ नए चेहरे भी शामिल मुरलीगंज प्रखंड के सभी 17 पंचायतों के पैक्स चुनाव परिणाम घोषित, किसी ने मारी हैट्रिक तो कुछ नए चेहरे भी शामिल Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on December 13, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.