गम्हरिया में पैक्स चुनाव की मतगणना पूरी, विजयी खेमे में उत्सवी माहौल


मधेपुरा जिले के गम्हरिया प्रखंड में पैक्स चुनाव की मतगणना कड़ी सुरक्षा में संपन्न हुई.

प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी ज्योति गामी ने बताया कि सुबह 8 बजे मतगणना शुरू की गई. मतगणना स्थल पर कड़ी सुरक्षा के बीच पुलिस बल और दण्डाधिकारी तैनात किए गये थे, साथ ही मतगणना में किसी प्रकार की  गड़बड़ी ना हो उसे रोकने के लिए मतदान केन्द्रों पर प्रेक्षक भी नियुक्त किए गए साथ ही चुनाव परिणाम आने के बाद प्रत्याशियों के समर्थकों के द्वारा अबीर गुलाल लगाकर खुशी का इजहार किया. 

वहीं गम्हरिया पंचायत से पैक्स चुनाव में तीसरी बार मनोज कुमार  411 मतों से विजय घोषित किए गए. वहीं औराही पंचायत से सोनी कुमारी 14 मतों से जीत हासिल की है. इटवा पंचायत से उमाशंकर सिंह 715 मतों से जीत हासिल किया जबकि रवि शंकर चौधरी को 391 मत प्राप्त हुआ. वहीं कौड़िहार पंचायत से तीसरी बार मंगल मेहता 223 मतों से जीत हासिल किए जबकि बैजू चौधरी को 711 मत प्राप्त हुआ. वहीं बभनी पंचायत से सावन सिंह 292 मतों से जीत हासिल किया ये इनकी तीसरी बार जीत है. वहीं चन्देश्वरी यादव को 331 मत प्राप्त हुआ. चिकनी पंचायत से राजकुमार उर्फ करी 160 मतों से जीत हासिल किया जबकि उमेश यादव को 340 मत प्राप्त हुआ.  
जीत के बाद सभी प्रत्याशियों के समर्थकों के द्वारा अबीर गुलाल मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया गया. हालांकि समाचार लिखने तक एक पंचायत की मतगणना अभी जारी थी. 
मौके पर निर्वाचन पदाधिकारी ज्योति गामी, थाना अध्यक्ष किशोर कुमार, अंचल अधिकारी रमेश सिंह एवं सदर अनुमंडल पदाधिकारी वृंदा लाल, एसडीपीओ वसी अहमद ने मतगणना केंद्र पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली. ईटवा पैक्स के पैक्स अध्यक्ष उमाशंकर सिंह ने कहा कि जिस प्रकार जनता हमें अपना मत देकर अपना प्रतिनिधि बनाया है उसी प्रकार लोगों के बीच हम भी खरा उतर कर उनकी समस्या का समाधान करेंगे. किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो उस पर जनता के बीच रहेंगे.
गम्हरिया में पैक्स चुनाव की मतगणना पूरी, विजयी खेमे में उत्सवी माहौल गम्हरिया में पैक्स चुनाव की मतगणना पूरी, विजयी खेमे में उत्सवी माहौल Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on December 13, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.