मधेपुरा में सिंहेश्वर के लालपुर सरोपट्टी निवासी बलराम चौधरी के खाते से 4 लाख 37 हजार रुपए की अवैध निकासी कर ली गई.
इस बावत लालपुर सरोपट्टी निवासी बलराम चौधरी ने थाना में आवेदन देकर बताया कि 27 नवंबर को एटीएम से पैसा निकालने सेंट्रल बैंक सिंहेश्वर के एटीएम में गये. वहां पैसे की निकासी नहीं हो सका था. उसके बाद पीएनबी के एटीएम से पैसे निकालने की कोशिश की जिसमें 4 हजार रूपया का निकासी हुआ. फिर खुद ब खुद जमा भी हो गया. 19 दिसंबर को लालपुर के एसबीआई जिसमें मेरा खाता भी है से निकासी करने गया तो खाता में पैसा नहीं था.
वहीं बैंक स्टेटमेंट निकालने से पता चला कि 28 नवंबर से 19 दिसंबर तक 37 बार खाते से पैसा निकाला गया है. जिसमें 4 लाख 37 हजार रूपया निकाल लिया गया है. उन्होंने बैंक कर्मचारियों के मिली भगत से पैसा निकालने का आरोप लगाते हुए थानाध्यक्ष से दोषी पर कार्रवाई की मांग की है. इस बावत थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल ने बताया कि आवेदन मिला है और कार्रवाई की जा रही है.
इस बावत लालपुर सरोपट्टी निवासी बलराम चौधरी ने थाना में आवेदन देकर बताया कि 27 नवंबर को एटीएम से पैसा निकालने सेंट्रल बैंक सिंहेश्वर के एटीएम में गये. वहां पैसे की निकासी नहीं हो सका था. उसके बाद पीएनबी के एटीएम से पैसे निकालने की कोशिश की जिसमें 4 हजार रूपया का निकासी हुआ. फिर खुद ब खुद जमा भी हो गया. 19 दिसंबर को लालपुर के एसबीआई जिसमें मेरा खाता भी है से निकासी करने गया तो खाता में पैसा नहीं था.
वहीं बैंक स्टेटमेंट निकालने से पता चला कि 28 नवंबर से 19 दिसंबर तक 37 बार खाते से पैसा निकाला गया है. जिसमें 4 लाख 37 हजार रूपया निकाल लिया गया है. उन्होंने बैंक कर्मचारियों के मिली भगत से पैसा निकालने का आरोप लगाते हुए थानाध्यक्ष से दोषी पर कार्रवाई की मांग की है. इस बावत थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल ने बताया कि आवेदन मिला है और कार्रवाई की जा रही है.
37 बार में खाते से की गई 4 लाख 37 हजार रूपये की अवैध निकासी, बैंक कर्मचारियों पर लगाया आरोप
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 20, 2019
Rating:

No comments: