मधेपुरा में श्री श्री 108 बड़ी महावीर स्थान पुरानी कचहरी कंपाउंड मधेपुरा में इस बार 62वां नवाह अष्टयाम के रूप में मनाया जा रहा है.
यहाँ के बारे में बुजुर्ग जो कहानी सुनाती हैं उसके अनुसार मौनी बाबा यहां बरगद के पेड़ के नीचे बैठते थे, वह बोलते नहीं थे. उनके समय से ही यह अष्टयाम हर वर्ष 23 दिसंबर को प्रारंभ होती है तथा 1 जनवरी को समापन होती है. जो भक्तजनों के सहयोग से आजतक सफल होता आया है.
इस कार्यक्रम में सदस्य गणेश चंद्र यादव उर्फ हेल्लो बाबू, कौशल किशोर सिन्हा, योगेंद्र मंडल, शंभू नाथ शर्मा, सुचिंद्र कुमार सिंह, मनीष सर्राफ, राजेश सर्राफ उर्फ मंटू, माधव प्रसाद यादव, आलोक कुमार सिन्हा, प्रोo दिलीप कुमार, देव नारायण चौधरी, रंजीत कुमार सिन्हा एवं शहर के तमाम भक्तजन उपस्थित थे.
यहाँ के बारे में बुजुर्ग जो कहानी सुनाती हैं उसके अनुसार मौनी बाबा यहां बरगद के पेड़ के नीचे बैठते थे, वह बोलते नहीं थे. उनके समय से ही यह अष्टयाम हर वर्ष 23 दिसंबर को प्रारंभ होती है तथा 1 जनवरी को समापन होती है. जो भक्तजनों के सहयोग से आजतक सफल होता आया है.
इस कार्यक्रम में सदस्य गणेश चंद्र यादव उर्फ हेल्लो बाबू, कौशल किशोर सिन्हा, योगेंद्र मंडल, शंभू नाथ शर्मा, सुचिंद्र कुमार सिंह, मनीष सर्राफ, राजेश सर्राफ उर्फ मंटू, माधव प्रसाद यादव, आलोक कुमार सिन्हा, प्रोo दिलीप कुमार, देव नारायण चौधरी, रंजीत कुमार सिन्हा एवं शहर के तमाम भक्तजन उपस्थित थे.
62वां नवाह अष्टयाम मधेपुरा के पुरानी कचहरी परिसर में आरम्भ
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 24, 2019
Rating:
No comments: