10 दिवसीय राज्य स्तरीय अंडर 14 क्रिकेट प्रतियोगिता संपन्न

कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार तथा जिला प्रशासन मधेपुरा के संयुक्त तत्वाधान में 10 दिवसीय राज्य स्तरीय अंडर 14 क्रिकेट प्रतियोगिता बी.एन. मंडल स्टेडियम में शांतिपूर्ण संपन्न हो गया.

समापन समारोह के मुख्य अतिथि मधेपुरा सदर के अनुमंडल पदाधिकारी वृंदा लाल ने विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को कप और मेडल देकर सम्मानित किया. 

श्री लाल ने कहा कि मधेपुरा में राज्य स्तरीय 10 दिवसीय क्रिकेट का महापर्व संपन्न हुआ है. इसके लिए जिले के सभी प्रतिनियोजित शिक्षक खेल संघ के अधिकारी धन्यवाद के पात्र हैं. खिलाड़ियों ने खेल का बेहतर प्रदर्शन किया मेरी कामना है कि आप राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधि करें और राज्य का नाम रोशन करें. 

विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला नजारत उप समाहर्ता राजेश कुमार राय ने कहा कि मधेपुरा बेहतर आयोजन के लिए जाना जाता है. विगत पिछले साल भी मधेपुरा में राज्य स्तरीय कबड्डी और टेबल टेनिस आयोजित हुआ था. 2019 में रग्बी प्रतियोगिता का सफल आयोजन हुआ और आज क्रिकेट का समापन हुआ है. 

मौके पर समाजसेवी साहित्यकार डॉक्टर भूपेंद्र नारायण मधेपुरी ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी जरूरी है. मधेपुरा जिला कबड्डी संघ के सचिव अरुण कुमार के सफल संचालन में कार्यक्रम संपन्न हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कबड्डी संघ सचिव अरुण कुमार ने किया. 

वहीं फाइनल मैच सिवान बनाम समस्तीपुर के बीच खेला गया. सिवान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. समस्तीपुर ने टॉस हारकर खेलते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 112 रन बनाए, जिसमें मोहम्मद आलम 42 रन, आदित्य 28 रन और हिमांशु 10 रन बनाए. सिवान के गेंदबाज यस सिंह 4 ओवर एक मेडन 22 रन देकर 2 विकेट लिए, प्रिंस चार ओवर 17 रन देकर 2 विकेट लिए और नीलेश चार ओवर 17 रन देकर एक विकेट लिया. जवाब में खेलने उतरी सिवान की टीम सभी विकेट खोकर मात्र 52 रन ही बना पाई. जिसमें मोहम्मद जाहिद अली 11 रन और मोहम्मद दानिश 10 रन बनाए. समस्तीपुर के गेंदबाज साहिल चार ओवर 15 रन देकर 1 विकेट लिए, आदित्य 4 ओवर 12 रन देकर 1 विकेट लिए, आदित्य चार ओवर 1 मेडन 12 रन देकर चार विकेट लिए, अभिन्न 6 रन देकर दो विकेट लिए, मोहम्मद आलम 1.5 ओवर में 7 रन देकर दो विकेट लिए. 

यह मैच समस्तीपुर ने 60 रन से जीत लिया. अंडर 14 क्रिकेट में बिहार चैंपियन समस्तीपुर जिला बना. निर्णायक की भूमिका में नैयर अली पूर्णिया, तनवीर आलम अररिया, रजनीश कुमार सहरसा, संजीव कुमार मधेपुरा, गौरी शंकर कुमार मधेपुरा, सुभित कुमार सिंह समस्तीपुर, मनोहर नंदू खगरिया, चयनकर्ता के रूप में सुमित आनंद मधेपुरा के थे. 

कार्यक्रम को सफल बनाने में मधेपुरा जिला रग्बी संघ के सचिव दिलीप कुमार, मधेपुरा जिला क्रिकेट संघ के सचिव अमित कुमार आनंद, गौरी शंकर कुमार, खेल शिक्षक अमरेंद्र कुमार अमर, कैलाश कुमार कौशल, अनिल कुमार, बालमुकुंद प्रसाद यादव, मनीष कुमार, प्रवीण कुमार, अविनाश कुमार, मनोज कुमार, राम लखन यादव, संतोष कुमार, दिलीप कुमार, अनिल कुमार प्यासा, सविता कुमारी, मीरा कुमारी, काजल कुमारी ने अग्रणी भूमिका निभाई.
(नि. सं.)
10 दिवसीय राज्य स्तरीय अंडर 14 क्रिकेट प्रतियोगिता संपन्न 10 दिवसीय राज्य स्तरीय अंडर 14 क्रिकेट प्रतियोगिता संपन्न Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on November 28, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.