दो बूँद जिन्दगी की: पल्स पोलियो अभियान 15 सितम्बर से 19 सितम्बर तक के लिए हुआ आरम्भ

मधेपुरा जिले के चौसा प्रखंड में पोलियो अभियान के तहत चिकित्सा पदाधिकारी के द्वारा नवजात शिशु को दो बूंद दवा पिला कर शुभारंभ किया गया।

 आज चौसा प्रखंड के बीरबल टोला में चिकित्सा पदाधिकारी अमित कुमार सिंह ने पल्स पोलियो की दो बूंद दवा नवजात शिशु को पिलाकर अभियान का शुभारंभ किया । उन्होंने 0 से 5 वर्ष तक के हर एक बच्चे को दो बूंद दवा पिलाने की की बात कहते हुए कहा कि 15 सितंबर से लेकर 19 सितम्बर तक पल्स पोलियो की दवा पिलाई जाएगी. उन्होंने यह बताया कि घर घर दवा पिलाने वाले 80 टीम, चौक चौराहे पर 18 ट्रांजिट टीम, 5 मोबाइल टीम,  कुल 103 टीम काम को देख रेख करने के लिए 32 सुपरवाइजर को लगाया गया है। 
उन्होंने बताया कि जिले में लगभग तीन लाख 90 हजार बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य है। मौके पर अस्पताल मैनेजर शहनवाज अंसारी ,बीसीएम आशा कुमारी, यूनिसेफ मोहम्मद राशिद, डब्ल्यूएचओ राजेश कुमार आदि लोग मौजूद थे।

दो बूँद जिन्दगी की: पल्स पोलियो अभियान 15 सितम्बर से 19 सितम्बर तक के लिए हुआ आरम्भ दो बूँद जिन्दगी की: पल्स पोलियो अभियान 15 सितम्बर से 19 सितम्बर तक के लिए हुआ आरम्भ Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on September 15, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.