मधेपुरा जिले के चौसा प्रखंड के लौआलगान पश्चिमी पंचायत में बाढ़ के पानी मे डूबने से 38 वर्षीय युवक की मौत हो गई ।
बताया जाता है कि लौआलगान पश्चिमी पंचायत वार्ड नं0 08 निवासी उपेंद्र सिंह का 38 वर्षीय पुत्र विकास सिंह लौआलगान चिकनी बहियार मछली पकड़ने गया था कि पैर फिसलने से वो बाढ़ के गहरे पानी में जा डूबा. बाढ़ पानी के तेज धार को सहन नही कर सका और उसकी मौत हो गई।
जिस की सूचना चौसा अध्यक्ष सुबोध कुमार गुप्ता को दी गई. सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा भेज दिया गया । मृतक के घर मे रोने की चीत्कार गूंज रही थी।
बताया जाता है कि लौआलगान पश्चिमी पंचायत वार्ड नं0 08 निवासी उपेंद्र सिंह का 38 वर्षीय पुत्र विकास सिंह लौआलगान चिकनी बहियार मछली पकड़ने गया था कि पैर फिसलने से वो बाढ़ के गहरे पानी में जा डूबा. बाढ़ पानी के तेज धार को सहन नही कर सका और उसकी मौत हो गई।
जिस की सूचना चौसा अध्यक्ष सुबोध कुमार गुप्ता को दी गई. सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा भेज दिया गया । मृतक के घर मे रोने की चीत्कार गूंज रही थी।
बाढ़ के पानी मे डूबने से 38 वर्षीय युवक की मौत
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 22, 2019
Rating:

No comments: