विश्व खेल दिवस पर विभिन्न खेलों का आयोजन

आज विश्व खेल दिवस के अवसर पर मधेपुरा जिला मुख्यालय के स्थानीय होली क्रॉस स्कूल मधेपुरा में विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया.

जिसमें वर्ग नवम् बनाम दशम के छात्रों बालक वर्ग के बीच फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया, वहीं बालिकाओं तथा विद्यालय शिक्षिकाओं के बीच साईकिल रेस प्रतियोगिता आयोजित की गई.

इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य डा० बन्दना कुमारी ने कहा कि प्रधान मंत्री द्वारा फिट इंडिया का आज लांच किया गया हम सभी नागरिकों को फिट रहने के लिए योग, खेल, दैनिक व्यायाम एवं खान-पान पर विशेष ध्यान देना चाहिए. इस अवसर पर उन्होंने राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी अन्डर-14 विनेष कुमार (वर्ग- नवम) को बधाई दी जिन्हें आज मुख्यमंत्री ने पटना में सम्मानित किया. 

विद्यालय के और भी छात्र-छात्राएँ जो जिलास्तर खेल-कूद में अव्वल रहे उन सब को बधाई दी. वहीं इस अवसर पर पूरे विद्यालय के छात्र-छात्राएँ एवं शिक्षक उत्साहित थे.
विश्व खेल दिवस पर विभिन्न खेलों का आयोजन विश्व खेल दिवस पर विभिन्न खेलों का आयोजन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 29, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.