पंचतत्व में विलीन हुए अनिरुद्ध प्रसाद मंडल: मंत्री, विधायक समेत हजारों लोग उमड़े श्रद्धांजलि देने

समाजवादी विचारधारा के प्रति प्रतिबद्ध रूढ़िवादी विचारधारा एवं कर्मकांड के विरुद्ध जीवन पर्यंत संघर्ष करने वाले सेवानिवृत्त शिक्षक अनिरुद्ध प्रसाद मंडल के देहावसान के उपरांत उन्हें श्रद्धांजलि देने मंत्री विधायक पंचायत प्रतिनिधि समेत आम लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. 

सदर प्रखंड अंतर्गत भेलवा गांव में शनिवार की सुबह से ही गणमान्य एवं अन्य लोगों का आना प्रारंभ हो गया. बिहार सरकार के कबीना मंत्री डॉ रमेश ऋषि देव, विधायक अब्दुल गफूर ,यदुवंश यादव, विधान पार्षद डॉक्टर एनके यादव ,पूर्व विधान पार्षद विजय कुमार वर्मा, सहरसा जिप अध्यक्ष अड़हुल देवी, मधेपुरा नगर परिषद के पूर्व मुख्य पार्षद व मुख्य पार्षद प्रतिनिधि डॉ विशाल कुमार बबलू, रिटायर्ड डीएसपी गजेंद्र यादव जदयू जिलाध्यक्ष विजेंद्र नारायण यादव, लोजद अध्यक्ष राजेंद्र यादव, राजद जिलाध्यक्ष देव किशोर यादव, सुपौल से दिनेश यादव, विजय कुमार यादव, सहरसा से विजेंद्र यादव, मधेपुरा से गोपाल यादव, विजेंद्र यादव, कृष्ण कुमार यादव, जय कांत यादव, सदानंद यादव, प्रोफेसर अरविंद कुमार, पूर्व प्रमुख विकास कुमार, तेज नारायण यादव गोसाई ठाकुर डॉ परमानंद यादव डॉक्टर बी एन मधेपुरी समेत हजारों लोगों ने वहां पहुंचकर सदर विधायक प्रो चंद्रशेखर को ढाढस बंधाते हुए अनिरुद्ध बाबू को महान आत्मा बताया. वह भूपेंद्र नारायण मंडल के कट्टर समर्थक रहे उनका जुड़ाव  बीपी मंडल से भी गहरा रहा है शिक्षक संघ के प्रमंडलीय महासचिव परमेश्वरी प्रसाद यादव ने अनिरुद्ध बापू को याद करते हुए कहा वह बेहद बहादुर थे साठ के दशक में जब गांव में बार-बार डकैतों का हमला हो रहा था. उस दौरान एक रात जेष्ठ पिता ठाकुर प्रसाद मंडल के घर के पीछे डकैतों के आने पर जब हल्ला किया गया तो  सबसे आगे भाला एवं टॉर्च लेकर धोने वाले अनिरुद्ध बाबू थे. 

बताया कि बेहद उदार प्रकृति के अनिरुद्ध  बाबू ने मधेपुरा में अभ्यास मध्य विद्यालय में अपनी सेवा के दौरान  4 कट्ठा जमीन खरीदा. लेकिन वहां भी  ढाई कट्ठा जमीन  स्कूल को दान दे दिया. 1994 में भान स्कूल से सेवानिवृत्त होने के बाद अनिरुद्ध बापू पूरी तरह समाज के प्रति समर्पित  हो गए. उन्होंने मधेपुरा में बनने वाले श्री कृष्ण गौशाला एवं मंदिर को भी चंदा दिया. अनिरुद्ध प्रसाद मंडल का अंतिम संस्कार कर्मकांड मुक्त रीति से किया गया. इस दौरान उनके दोनों पुत्र पूर्व मंत्री  एवं सदर विधायक प्रोफेसर चंद्रशेखर, एवं दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ रामचंद्र यादव समेत सभी आदमी स्वजन उपस्थित थे.
पंचतत्व में विलीन हुए अनिरुद्ध प्रसाद मंडल: मंत्री, विधायक समेत हजारों लोग उमड़े श्रद्धांजलि देने पंचतत्व में विलीन हुए अनिरुद्ध प्रसाद मंडल: मंत्री, विधायक समेत हजारों लोग उमड़े श्रद्धांजलि देने Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 24, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.