बी.पी. मंडल राजकीय जयंती समारोह 25 अगस्त को, आज खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन

बी.पी. मंडल राजकीय जयंती समारोह 2019, 25 अगस्त को आयोजित है उससे पूर्व 24 अगस्त को बी.पी. मंडल इंडोर स्टेडियम मधेपुरा में खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला, साहित्यकार भुपेंद्र नारायण मधेपुरी, जिला खेल पदाधिकारी सच्चिदानंद झा, निजी विद्यालय संघ के अध्यक्ष किशोर कुमार, पूर्व वार्ड पार्षद ध्यानी यादव, मधेपुरा जिला कबड्डी संघ सचिव अरुण कुमार, मधेपुरा जिला क्रिकेट संघ सचिव अमित कुमार आनंद ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया.



जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला ने कहा कि बी.पी. मंडल साहब गरीबों, दलितों, शोषितों के लिए मसीहा थे. अभी के दौर में उनके बताए गए राहों पर हम सबों को चलना एक बहुत बड़ा दायित्व है.

बी.पी. मंडल इंडोर स्टेडियम में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता के परिणामों की जानकारी देते हुए मधेपुरा जिला कबड्डी संघ के सचिव अरुण कुमार ने बताया कि कबड्डी के बालक वर्ग में मधेपुरा प्रखंड की टीम 25 अंक प्राप्त कर विजेता रहा, जबकि बिहारीगंज की टीम 22 अंक प्राप्त कर उपविजेता रहा. वहीं बालिका वर्ग में सिंहेश्वर की टीम 15 अंक प्राप्त कर विजेता रही, जबकि बिहारीगंज की टीम 9 अंक प्राप्त कर उपविजेता रहा.

शतरंज में बालिका जयश्री प्रथम, स्वाति द्वितीय, छोटी कुमारी तृतीय, सुदर्शन कुमार प्रथम, मासूम कुमार द्वितीय, राजीव राज तृतीय. टेबल टेनिस में बालक वर्ग में हर्षराज भदोरिया प्रथम, सुजल सत्यम द्वितीय, सेजल राज तृतीय, बालिका वर्ग में प्रियांशी गुप्ता प्रथम, विजयालक्ष्मी द्वितीय, रिया कुमारी तृतीय. बैडमिंटन में बालक वर्ग में यशराज प्रथम, अंकित आनंद द्वितीय, कन्हैया कुमार तृतीय, बालिका वर्ग में आशी प्रथम, स्वीटी द्वितीय, नैना तृतीय रहीं.
वहीं संत अवध क्रीड़ा मैदान में आयोजित एथलेटिक्स प्रतियोगिता में बालक वर्ग में जितेंद्र कुमार प्रथम, संजीत कुमार द्वितीय, सोनू कुमार गुप्ता तृतीय, 1500 मीटर बालिका वर्ग में स्वाति कुमारी प्रथम, सुलेखा कुमारी द्वितीय, रोनक कुमारी तृतीय, 100 मीटर बालक वर्ग में निशा कुमारी प्रथम, अपराजिता कुमारी द्वितीय, श्रेया जयसवाल तृतीय, 100 मीटर बालक वर्ग में मनखुश कुमार प्रथम, सौरभ कुमार द्वितीय, 200 मीटर बालिका वर्ग में सरिता कुमारी प्रथम, श्रेया जयसवाल द्वितीय, निशा कुमारी तृतीय, बालक वर्ग के 400 मीटर में अभिषेक कुमार प्रथम, सुमित कुमार द्वितीय, जगदंबी कुमार तृतीय, 400 मीटर बालिका वर्ग में जूली कुमारी प्रथम, सरिता कुमारी द्वितीय, निशा कुमारी तृतीय, 800 मीटर बालिका वर्ग में जूली कुमारी प्रथम, गुड़िया कुमारी द्वितीय, संतोषी कुमारी तृतीय, बालक वर्ग 800 मीटर में मंटू कुमार प्रथम, सोनू कुमार गुप्ता द्वितीय, अमित कुमार तृतीय, 5000 मीटर बालक वर्ग में रितेश कुमार प्रथम, जितेंद्र कुमार द्वितीय, सुनील कुमार तृतीय, वॉलीबॉल बालिका वर्ग में ग्वालपाड़ा प्रखंड विजेता रही. वहीं मधेपुरा की टीम उपविजेता रहीं.

प्रतियोगिता, जिला खेल प्रशिक्षक संत कुमार की देखरेख में संपन्न हुआ. कबड्डी प्रतियोगिता मधेपुरा जिला कबड्डी संघ रेफरी बोर्ड चेयरमैन मनीष कुमार, प्रवीण कुमार, रितेश रंजन, के कुशल देखरेख में संपन्न हुआ. निर्णायक की भूमिका में बालमुकुंद प्रसाद यादव, मनोज कुमार मुकुल, प्रसिद्ध नारायण सिंह ,अनिल कुमार, दिलीप कुमार, अमरेंद्र कुमार, कैलाश कुमार कौशल, राजन कुमार, रूपेश कुमार, सुमित कुमार, गुलशन कुमार, रोशन कुमार राहुल कुमार, नीरज कुमार, लूसी कुमारी, गौरी शंकर ने अग्रणी भूमिका निभाई.

वहीं विजेता खिलाड़ियों को होली क्रॉस मधेपुरा की निदेशक डॉक्टर बंदना घोष, पूर्व वार्ड पार्षद ध्यान यादव, ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल मुरलीगंज के निदेशक मानव कुमार सिंह, मौसम कुमारी, शारीरिक शिक्षा शिक्षिका सविता कुमारी, काजल कुमारी, मीरा कुमारी, मधेपुरा जिला क्रिकेट संघ सचिव अमित कुमार आनंद ने संयुक्त रूप से मेडल देकर सम्मानित किया. मंच संचालन मधेपुरा जिला कबड्डी संघ सचिव अरुण कुमार ने किया.
बी.पी. मंडल राजकीय जयंती समारोह 25 अगस्त को, आज खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन बी.पी. मंडल राजकीय जयंती समारोह 25 अगस्त को, आज खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन  Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 24, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.