स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर मधेपुरा जिला मुख्यालय के जयपालपट्टी चौक जीनियस टीचिंग पॉइंट कोचिंग में प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
जिसमें पूर्व से घोषित मैट्रिक वार्षिक परीक्षा में 400 से ज्यादा अंक लाने वाले छात्रों को संस्था की ओर से आगे की पढ़ाई के लिए ₹11000 देने की घोषणा की गई थी. इस पुरस्कार को 2 छात्रों ने प्राप्त किया । प्रथम स्थान नीतीश कुमार 426 तथा द्वितीय स्थान आशीष कुमार 416 अंक ने प्राप्त किया । क्रमशः प्रथम पुरस्कार जिला शिक्षा पदाधिकारी उग्रेश प्रसाद मंडल तथा द्वितीय पुरस्कार सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी आर्य गौतम ने 11 -11 हजार रुपये देकर सम्मानित किया । उग्रेश प्रसाद मंडल ने कहा सफलता के लिए लगातार कड़ी मेहनत की आवश्यक होती हैं, आप सभी मेहनत करके और ऊँचाई को प्राप्त करो ।
सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी आर्य गौतम ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए अपने छात्र जीवन के अनछूए पहलुओं को बताया । उन्होंने कहा कि आप लोग तो काफी सुविधा युक्त संस्था में पढ़ते हैं। पहले तो अच्छे -सुविधा युक्त संस्थान की बहुत कमी थी । सफलता के गूढ़ बताते हुए कहा लक्ष्य कोई बड़ा नही होता है, यदि आप ईमानदारी से लक्ष्य को साधकर मेहनत करोगे तो सफलता मिलनी तय है।
इस अवसर पर कोचिंग के संचालक नवीन कुमार ने कहा कोसी भले ही आर्थिक रूप से कमजोर क्षेत्र हो पर प्रतिभावान छात्र-छात्राओं से भरा-पूरा है। जिसे हमारी ऊर्जावान शिक्षकों की टीम इसे हमेशा निखारने में लगे रहते हैं।
कार्यक्रम के धन्यवाद ज्ञापन करते हुए ब्रजेश कुमार ने कहा हमारी संस्था छात्रों के सर्वांगींण विकास के लिए समय-समय पर विभिन्न तरह के कार्यक्रम करवाते रहते हैं । आज इस अवसर पर क्विज, ड्रामा, डांस का आदि कलाओं में बच्चों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में समाजसेवी प्रिंस गौतम, हर्षवर्धन सिंह राठौर, निक्कू नीरज, रघुवीर जी,वीरेंद्र,रतन कुमार ,अरुण यादव अमित कुमार ,विकास कुमार, मोहन यादव डेविस राज के अलावा अन्य गणमान्य लोग थे ।
आज के इस क्विज प्रतियोगिता में कक्षा 11 में सत्यम कुमार, कक्षा दस में सृष्टि सरगम, कक्षा नवम में आदर्श कुमार, कक्षा आठ में साजन कुमार, कक्षा सात में विवेक कुमार प्रथम स्थान प्राप्त किये । इसके अलावा कई अन्य छात्रों ने भी द्वितीय और तृतीय पुरस्कार जीतने में सफल रहे।
(नि. सं.)

सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी आर्य गौतम ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए अपने छात्र जीवन के अनछूए पहलुओं को बताया । उन्होंने कहा कि आप लोग तो काफी सुविधा युक्त संस्था में पढ़ते हैं। पहले तो अच्छे -सुविधा युक्त संस्थान की बहुत कमी थी । सफलता के गूढ़ बताते हुए कहा लक्ष्य कोई बड़ा नही होता है, यदि आप ईमानदारी से लक्ष्य को साधकर मेहनत करोगे तो सफलता मिलनी तय है।
इस अवसर पर कोचिंग के संचालक नवीन कुमार ने कहा कोसी भले ही आर्थिक रूप से कमजोर क्षेत्र हो पर प्रतिभावान छात्र-छात्राओं से भरा-पूरा है। जिसे हमारी ऊर्जावान शिक्षकों की टीम इसे हमेशा निखारने में लगे रहते हैं।
कार्यक्रम के धन्यवाद ज्ञापन करते हुए ब्रजेश कुमार ने कहा हमारी संस्था छात्रों के सर्वांगींण विकास के लिए समय-समय पर विभिन्न तरह के कार्यक्रम करवाते रहते हैं । आज इस अवसर पर क्विज, ड्रामा, डांस का आदि कलाओं में बच्चों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में समाजसेवी प्रिंस गौतम, हर्षवर्धन सिंह राठौर, निक्कू नीरज, रघुवीर जी,वीरेंद्र,रतन कुमार ,अरुण यादव अमित कुमार ,विकास कुमार, मोहन यादव डेविस राज के अलावा अन्य गणमान्य लोग थे ।
आज के इस क्विज प्रतियोगिता में कक्षा 11 में सत्यम कुमार, कक्षा दस में सृष्टि सरगम, कक्षा नवम में आदर्श कुमार, कक्षा आठ में साजन कुमार, कक्षा सात में विवेक कुमार प्रथम स्थान प्राप्त किये । इसके अलावा कई अन्य छात्रों ने भी द्वितीय और तृतीय पुरस्कार जीतने में सफल रहे।
(नि. सं.)
'लक्ष्य कोई बड़ा नही होता है, यदि मेहनत ईमानदारी से हो': प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम का आयोजन
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 14, 2019
Rating:

No comments: