मधेपुरा में दिन दहाड़े शहर के मिशन रोड में ज्ञात बदमाश ने एक कम्पनी के कलेक्शन एजेन्ट से हथियार की नोक पर 38 हजार रूपया लूट लिया ।
पीडि़त ने घटना की सूचना थानाध्यक्ष को फोन पर दी, थानाध्यक्ष ने पीडि़त को थाना पर आने को कहा है ।
सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार एक कम्पनी का एजेन्ट क्षेत्र में कलेक्शन कर पूर्वी पुल के बगल से मिशन रोड हो कर बाइक से जा रहा था कि रेलवे ढाला के कुछ दूरी पर बाइक सवार बदमाश ने हथियार की नोक पर उससे 38 हजार रूपये लूट लिया और फरार हो गया ।
थानाध्यक्ष प्रशान्त कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिली. पीडि़त को थाना आ कर शिकायत दर्ज करने को कहा, फिलहाल नही आया है. वैसे इस तरह का मामला अधिकतर फर्जी होता है।

पीडि़त ने घटना की सूचना थानाध्यक्ष को फोन पर दी, थानाध्यक्ष ने पीडि़त को थाना पर आने को कहा है ।
सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार एक कम्पनी का एजेन्ट क्षेत्र में कलेक्शन कर पूर्वी पुल के बगल से मिशन रोड हो कर बाइक से जा रहा था कि रेलवे ढाला के कुछ दूरी पर बाइक सवार बदमाश ने हथियार की नोक पर उससे 38 हजार रूपये लूट लिया और फरार हो गया ।
थानाध्यक्ष प्रशान्त कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिली. पीडि़त को थाना आ कर शिकायत दर्ज करने को कहा, फिलहाल नही आया है. वैसे इस तरह का मामला अधिकतर फर्जी होता है।

कलेक्शन एजेन्ट से हथियार की नोक पर 38 हजार रूपये की लूट
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 21, 2019
Rating:

No comments: