BNMU: डॉ अभिनंदन यादव बने स्नातकोत्तर अर्थशास्र विभागाध्यक्ष

मधेपुरा के भू ना  मंडल विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर अर्थशास्त्र  विभागाध्यक्ष के रूप में  शुक्रवार को डॉ अभिनंदन यादव ने अपना योगदान दिया। पार्वती विज्ञान कॉलेज के अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष के रूप में डॉ यादव ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी ।


कुलपति डॉ ए के राय ने चक्रानुक्रम  से वरीयता के आधार पर डॉ अभिनंदन यादव को इस पद पर नियुक्त किया है। इससे पूर्व अर्थशास्त्र के स्नातकोत्तर विभागाध्यक्ष डॉक्टर आरके पी रमन थे जिन्होंने अपना निर्धारित कार्यकाल पूरा कर लिया था । डॉ अभिनंदन यादव ने कुलसचिव डॉ कपिल देव प्रसाद यादव के समक्ष अपना योगदान देने के बाद विश्वविद्यालय अर्थशास्त्र विभाग में अपने विभाग का निरीक्षण किया । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि छात्र छात्राओं का सुचारू पठन पाठन उनकी पहली प्राथमिकता होगी। मैं चाहूंगा कि शत प्रतिशत छात्र वर्ग में आवें, अन्यथा निर्धारित कार्रवाई होगी।

इस अवसर पर शिक्षक नेता डॉ परमानंद  यादव ,डॉ आर के पी  रमण ,डॉ एलपी अद्री, डॉ त्रिवेणी प्रसाद यादव ,डॉ चंदेश्वरी प्रसाद यादव, वाणिज्य विभाग के अध्यक्ष लंबोदर झा और प्रो उमेश जायसवाल, स्नातकोत्तर मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ कैलाश यादव सहित अन्य शिक्षकों ने डॉ अभिनंदन यादव को बधाई दिया।
BNMU: डॉ अभिनंदन यादव बने स्नातकोत्तर अर्थशास्र विभागाध्यक्ष BNMU: डॉ अभिनंदन यादव बने स्नातकोत्तर अर्थशास्र विभागाध्यक्ष Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 16, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.