


किस्मत ईवीएम में कैद हो चुकी है.


शाम 6:00 बजे मतदान समाप्त होने के बाद जारी मतदान प्रतिशत मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र में 59.12% होने की खबर है जिसमें अंतिम रिपोर्ट के बाद मामूली परिवर्तन हो सकता है. कई जगहों पर मतदान का समय समाप्त होने के बाद भी पूर्व से कतार में लगे मतदाताओं को मतदान के लिए नियमों के मुताबिक़ समय दिया जा रहा था. देर रात अंतिम आंकड़े सामने आ सकते हैं.
उधर प्रत्याशियों की बैठक अपने समर्थकों के साथ जारी है और मतदान के बाद की समीक्षा कर वे अपनी स्थिति का आकलन कर रहे हैं.
विधानसभा क्षेत्रों में आलमनगर विधानसभा क्षेत्र में 61.48%, बिहारीगंज में 60.30%, मधेपुरा सदर में 57.94%, महिषी में 57.35%, सहरसा में 58.53% तथा सोनबरसा में 59.12% मतदान होने की खबर है.
अभी अभी मधेपुरा जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला और पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मतदान की पूरी जानकारी दी. (सुनें डीएम को, यहाँ क्लिक करें.) एसपी संजय कुमार ने शांतिपूर्ण मतदान के लिए कर्मियों के अलावे मधेपुरा की जनता को संयम बरतने के लिए धन्यवाद दिया है. (एसपी को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें.)


कौन बनेगा मधेपुरा का एमपी?: 59.12% मतदाताओं ने 13 प्रत्याशियों की किस्मत कर दी ईवीएम में कैद
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 23, 2019
Rating:

No comments: