'शरद यादव बैठकर चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि हमारे दिनेश चन्द्र यादव खड़े होकर चुनाव लड़ रहे हैं ': सीएम नीतीश कुमार

13 साल के कार्यकाल में हमने गरीब तबके आम जनों के लिए जो किया है वह कतई लोगों ने सोचा भी नहीं था। उन्होंने नाम लिए बगैर तंज कसते हुए कहा कि पति पत्नी की सरकार ने 15 वर्ष तक बिहार को लूटा और परिवारवाद में लगे रहे. बिहार के हर व्यक्ति मेरे परिवार के ही हैं. कहा कि हर गांव गांव की बेटियां साइकिल से स्कूल जाने लगी है. हर गांव में बिजली की व्यवस्था कर दी. पहले अंधेरे में रहना पड़ता था. अब हर घर घर बिजली आ गई. लालटेन की जरूरत खत्म हो गई । 2020 तक में हर घर नल के पानी की भी व्यवस्था कर दी जाएगी. हर घर स्वच्छता के लिए शौचालय की व्यवस्था पूर्ण हो जाएगी। उन्होंने कहा पहले बिहार बीमारू राज्य की श्रेणी में आता था आज बिहार विकास की पटरी पर सरपट दौड़ रहा है.
सरकार के विभिन्न योजनाओं की भी उन्होंने चर्चा की स्वास्थ्य सुरक्षा सात निश्चय के अंतर्गत चलने वाली योजनाओं का सफल तरीके से कार्यान्वयन हो रहा है.
शरद यादव पर चुटकी लेते हुए कहा कि वह तो बैठ गए हैं मुझे आश्चर्य हो रहा है कि शरद यादव बैठकर चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि हमारे दिनेश चन्द्र यादव खड़े होकर चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने दिनेश चंद्र यादव की तरफ इशारा करते हुए कहा कि आप तो ऐसे ही चुनाव जीत गए बैठे हुए लोगों से आपको क्या परेशानी हैं. सीएम ने शरद यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा कि एक नेता जो पहले किसी को खरी-खोटी सुना रहे थे वह अब उसी के साथ हाथ में लालटेन थमा कर भाग गए। उन्होंने कहा हम 13 साल के कार्य का मजदूरी मांगने आए हैं.
सीएम को देखने के लिए बड़ी संख्या में महिलाएं व आमजन सभा में आएं. हेलीकॉप्टर सभा में आकर्षक का केंद्र बना रहा. मौके पर मौजूद अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति मंत्री बिहार सरकार डॉ रमेश ऋषि देव, पूर्व विधायक मनिंदर कुमार मंडल उर्फ ओम बाबु, जदयू प्रदेश प्रवक्ता निखिल मंडल, जदयू एमएलसी ललन, सरफराज, जदयू प्रखंड अध्यक्ष राजकिशोर यादव, भाजपा मंडल अध्यक्ष हरीश कुमार, जिला अध्यक्ष प्रोफेसर विजेंद्र यादव, पूर्व प्रमुख सिया शरण यादव, गुड्डी देवी आदि कार्यकर्ता मौजूद थे.

'शरद यादव बैठकर चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि हमारे दिनेश चन्द्र यादव खड़े होकर चुनाव लड़ रहे हैं ': सीएम नीतीश कुमार
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 20, 2019
Rating:

No comments: