मधेपुरा में लोकसभा चुनाव 2019 के लिए मतदान शुरू होने में अब चंद घंटे बाकी हैं. लोकसभा क्षेत्र भर में जहाँ वोटरों के मन में में भी इस रोचक त्रिकोणीय संघर्ष को लेकर उहापोह की स्थिति बनी हुई है, वहीँ तीनों प्रत्याशियों के लिए आज की रात बेचैनी भरी होगी.
निवर्तमान सांसद पप्पू यादव, महागठबंधन के उम्मीदवार शरद यादव तथा एनडीए के उमीदवार दिनेश चन्द्र यादव के समर्थकों के अपने-अपने दावे हैं. हर को अपना उम्मीदवार जीतता ही नजर आता है.
मतदाता जागरूक, सबक सिखाने की तैयारी में
मधेपुरा लोकसभा में इस बार कुल मतदाताओं की संख्या 18 लाख 84 हजार 844 हैं. कुल छ: विधानसभा क्षेत्रों को मिलाकर मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र बना हुआ है. आलमनगर में कुल वोटरों की संख्या 3,29,362, बिहारीगंज में 2,97,889, मधेपुरा सदर में 3,18,320, सोनबरसा (सु.) में 2,99,703, सहरसा में 3,54,192 तथा महिषी में कुल वोटरों की संख्या 2,85,378 हैं. बता दें कि इनमें कुल 2176 सर्विस वोटर भी है.
2014 के लोकसभा चुनाव में कुल वोटरों की संख्या 16 लाख 73 हजार 298 थी.
बहुत सारे मतदाता इस बार सभी तीन प्रमुख उम्मीदवारों के ‘मन की बात’ करते नजर आते हैं. यदि वे खुल रहे हैं तो या उपरी तौर पर किसी को खुश करने के लिए. जाहिर है संविधान और भारत में चुनाव प्रणाली में ‘सीक्रेट बैलट’ का सही अर्थ जाने-अनजाने वे समझने लगे हैं. परिणाम अप्रत्याशित हो सकता है.
वोट प्रतिशत लगातार है बढ़ रहा
यदि हम पिछले दो चुनावों की बात करें और ट्रेंड देखें तो मधेपुरा लोकसभा में मतदान का प्रतिशत लगातार बढ़ा है. वर्ष 2009 के लोकसभा चुनाव में जहाँ 50.15% मतदान हुए थे वहीँ 2014 में बढ़कर यह 59.95% हो गया. गत चुनाव में पुरुषों से अधिक उत्साह महिला वोटरों में था.
यदि हम कल होने वाले मतदान की बात करें तो संकेत हैं कि इसबार यह आंकड़ा बढ़ सकता है. अनुमान लगाया जा सकता है कि इस बार किसी भी सूरत में 11 लाख 50 हजार वोट गिरेंगे ही. अब बाजी किसके पक्ष में जाती है ये तो अगले 23 मई को ही पता चलेगा पर 23 अप्रैल यानी कल सुबह सात बजे से शाम छ: बजे तक मतदाता प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद करने का काम कर देंगे.
निवर्तमान सांसद पप्पू यादव, महागठबंधन के उम्मीदवार शरद यादव तथा एनडीए के उमीदवार दिनेश चन्द्र यादव के समर्थकों के अपने-अपने दावे हैं. हर को अपना उम्मीदवार जीतता ही नजर आता है.
मतदाता जागरूक, सबक सिखाने की तैयारी में
मधेपुरा लोकसभा में इस बार कुल मतदाताओं की संख्या 18 लाख 84 हजार 844 हैं. कुल छ: विधानसभा क्षेत्रों को मिलाकर मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र बना हुआ है. आलमनगर में कुल वोटरों की संख्या 3,29,362, बिहारीगंज में 2,97,889, मधेपुरा सदर में 3,18,320, सोनबरसा (सु.) में 2,99,703, सहरसा में 3,54,192 तथा महिषी में कुल वोटरों की संख्या 2,85,378 हैं. बता दें कि इनमें कुल 2176 सर्विस वोटर भी है.
2014 के लोकसभा चुनाव में कुल वोटरों की संख्या 16 लाख 73 हजार 298 थी.
बहुत सारे मतदाता इस बार सभी तीन प्रमुख उम्मीदवारों के ‘मन की बात’ करते नजर आते हैं. यदि वे खुल रहे हैं तो या उपरी तौर पर किसी को खुश करने के लिए. जाहिर है संविधान और भारत में चुनाव प्रणाली में ‘सीक्रेट बैलट’ का सही अर्थ जाने-अनजाने वे समझने लगे हैं. परिणाम अप्रत्याशित हो सकता है.
वोट प्रतिशत लगातार है बढ़ रहा
यदि हम पिछले दो चुनावों की बात करें और ट्रेंड देखें तो मधेपुरा लोकसभा में मतदान का प्रतिशत लगातार बढ़ा है. वर्ष 2009 के लोकसभा चुनाव में जहाँ 50.15% मतदान हुए थे वहीँ 2014 में बढ़कर यह 59.95% हो गया. गत चुनाव में पुरुषों से अधिक उत्साह महिला वोटरों में था.
यदि हम कल होने वाले मतदान की बात करें तो संकेत हैं कि इसबार यह आंकड़ा बढ़ सकता है. अनुमान लगाया जा सकता है कि इस बार किसी भी सूरत में 11 लाख 50 हजार वोट गिरेंगे ही. अब बाजी किसके पक्ष में जाती है ये तो अगले 23 मई को ही पता चलेगा पर 23 अप्रैल यानी कल सुबह सात बजे से शाम छ: बजे तक मतदाता प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद करने का काम कर देंगे.
(वि. सं.)
मतदान में चंद घंटे बाकी, आज की रात है क़यामत की रात: मधेपुरा लोकसभा में क्या है वोटरों की स्थिति?
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 22, 2019
Rating:
No comments: