


जिला मुख्यालय में भी अन्य वर्षों की तरह हुड्दुंग देखने को नहीं मिला. हाँ, युवाओं के द्वारा जश्न के रूप में घूमना-फिरना दिनभर लगा रहा. कई जगह मोटरसायकिल चालकों द्वारा खतरनाक ढंग से मोटरसायकिल चलने के दौरान सामान्य दुर्घटना भी हुई है. युवाओं ने अलग-अलग मुखौटे और नकली रंगीन बाल बनाकर भी खूब मनोरंजन किया.
घरों और मुहल्लों में जहाँ सुबह से ही वातावरण में उल्लास का वातावरण था वहीँ कई जगह महिलाओं ने भी जम कर होली खेली. उधर मधेपुरा शहर में जगह जगह पुलिस बल प्रतिनियुक्त किये गए थे ताकि किसी भी अप्रिय घटना होने की स्थिति में उसे समय रहते नियंत्रित किया जा सके. हालाँकि इस दौरान पीने-पिलाने के दौर चलने के भी समाचार हैं. शहर के आजाद टोला में दो पक्षों के बीच देर शाम झड़प की सूचना है.
कुल मिलाकर कल रात होलिका दहन से लेकर आज तक होली का पर्व सौहार्दपूर्ण रहा. (नि. सं.)
होली हो ली
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 21, 2019
Rating:

No comments: