मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर मेले में गोली चलने की घटना में चार लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है । मामले में कांड संख्या 67/19 दर्ज कर लिया गया है ।
इस बाबत राजेश गोस्वामी ने थाना में आवेदन देकर कहा कि साढ़े 6 बजे हमलोग उमेश साह के बेटे विक्की साह के दुकान पर चाय पी रहे थे । उसी समय गम्हरिया थाना क्षेत्र के जोगवनी निवासी महेंद्र पासवान के पुत्र राम कुमार और सुनील यादव का पुत्र प्रीतम यादव, सिंहेश्वर थाना क्षेत्र के गौडीपुर वार्ड नंबर 2 सत्तू गली निवासी सुरेश दास का पुत्र सूरज दास और महेश दास वहा पहुंच कर लाठी डंडा से मारने लगा । जिससे कारण हम लोग बुरी तरह जख्मी हो गए । फिर वह जान से मारने की धमकी देकर चला गया । इस घटना का आवेदन हम, मुकेश महतो, विक्की साह और मन्नू मंडल के साथ उमेश साह के चाय दुकान पर लिख रहे थे । फिर राम कुमार आया अपने कमर से पिस्तौल निकाल कर तीन गोली चला दिया । हम तो छिप कर गोली से बच गये । लेकिन एक गोली मन्नू मंडल के गर्दन को छूती निकल गई । उसके बाद वे चारों विक्की के गल्ले से 13 हजार रुपया निकाल कर चले गए ।
दिनदहाड़े मेले में इस तरह की घटना से लोग सहमे हुए हैं । वही कुछ लोग इसे नशीली दवा माफियाओं के तस्करी के वर्चस्व के लिए हुए ताकत आजमाइस के रूप में भी देख रहे हैं ।
इस बाबत थानाध्यक्ष सुबोध कुमार गुप्ता ने बताया कि मामले में 4 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए मामला दर्ज कर लिया है और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है ।
इस बाबत राजेश गोस्वामी ने थाना में आवेदन देकर कहा कि साढ़े 6 बजे हमलोग उमेश साह के बेटे विक्की साह के दुकान पर चाय पी रहे थे । उसी समय गम्हरिया थाना क्षेत्र के जोगवनी निवासी महेंद्र पासवान के पुत्र राम कुमार और सुनील यादव का पुत्र प्रीतम यादव, सिंहेश्वर थाना क्षेत्र के गौडीपुर वार्ड नंबर 2 सत्तू गली निवासी सुरेश दास का पुत्र सूरज दास और महेश दास वहा पहुंच कर लाठी डंडा से मारने लगा । जिससे कारण हम लोग बुरी तरह जख्मी हो गए । फिर वह जान से मारने की धमकी देकर चला गया । इस घटना का आवेदन हम, मुकेश महतो, विक्की साह और मन्नू मंडल के साथ उमेश साह के चाय दुकान पर लिख रहे थे । फिर राम कुमार आया अपने कमर से पिस्तौल निकाल कर तीन गोली चला दिया । हम तो छिप कर गोली से बच गये । लेकिन एक गोली मन्नू मंडल के गर्दन को छूती निकल गई । उसके बाद वे चारों विक्की के गल्ले से 13 हजार रुपया निकाल कर चले गए ।
दिनदहाड़े मेले में इस तरह की घटना से लोग सहमे हुए हैं । वही कुछ लोग इसे नशीली दवा माफियाओं के तस्करी के वर्चस्व के लिए हुए ताकत आजमाइस के रूप में भी देख रहे हैं ।
इस बाबत थानाध्यक्ष सुबोध कुमार गुप्ता ने बताया कि मामले में 4 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए मामला दर्ज कर लिया है और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है ।
सिंहेश्वर मेले में दिनदहाड़े गोली चलने की घटना में चार को बनाया नामजद अभियुक्त
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 19, 2019
Rating:
No comments: