मधेपुरा में होली के मौके पर शहर के आजाद टोला मे दो पक्ष के विवाद को निपटाने गयी पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बल को कर्तव्य में असहयोग और बाधा उत्पन्न करने के विरूद्ध पुलिस ने दोनो पक्ष के तीन नामजद सहित दोनो पक्ष के 100 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है ।
मालूम हो कि होली की संध्या में दो युवक आपस में मारपीट के बाद दोनों पक्ष की ओर से मारपीट की घटना के बाद स्थिति गंभीर देख डीएम नवदीप शुक्ला और एसपी संजय कुमार मौके पर पहुंचे. स्थिति गंभीर देख कर अतिरिक्त पुलिस बल मंगाना पड़ा तब मामला शान्त हुआ । मामला शान्त होने पर डीएम और एसपी ने एक शान्ति समिति की बैठक कर मामला को शान्त किया ।
दूसरी ओर घटना को लेकर पु॰अ॰नि॰ राम कुमार सिंह ने एक मामला दर्ज करते आरोप लगाते कहा कि प्रथम पक्ष वार्ड नं. 12 के मो॰ लल्ला और दूसरे पक्ष वार्ड नं. 9 के ललटू और रंजीत आपस में गाली गलौज कर रहे थे. पुलिस जब मामले को शान्त करने गयी तो इसी बीच दोनों पक्ष के 50-50 समर्थक आ धमके और पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बल को अपने कर्तव्य में असहयोग पहुंचाया और पुलिस को काम में बाधा उत्पन्न करने का प्रयास किया ।

मालूम हो कि होली की संध्या में दो युवक आपस में मारपीट के बाद दोनों पक्ष की ओर से मारपीट की घटना के बाद स्थिति गंभीर देख डीएम नवदीप शुक्ला और एसपी संजय कुमार मौके पर पहुंचे. स्थिति गंभीर देख कर अतिरिक्त पुलिस बल मंगाना पड़ा तब मामला शान्त हुआ । मामला शान्त होने पर डीएम और एसपी ने एक शान्ति समिति की बैठक कर मामला को शान्त किया ।
दूसरी ओर घटना को लेकर पु॰अ॰नि॰ राम कुमार सिंह ने एक मामला दर्ज करते आरोप लगाते कहा कि प्रथम पक्ष वार्ड नं. 12 के मो॰ लल्ला और दूसरे पक्ष वार्ड नं. 9 के ललटू और रंजीत आपस में गाली गलौज कर रहे थे. पुलिस जब मामले को शान्त करने गयी तो इसी बीच दोनों पक्ष के 50-50 समर्थक आ धमके और पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बल को अपने कर्तव्य में असहयोग पहुंचाया और पुलिस को काम में बाधा उत्पन्न करने का प्रयास किया ।

आजाद टोला मामला: तीन नामजद सहित सौ अज्ञात के विरूद्ध मामला दर्ज
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 23, 2019
Rating:

No comments: