मधेपुरा जिले के शंकरपुर बाजार में शनिवार की रात गोली बारी की घटना घटित हुई। यह घटना शंकरपुर निवासी बिरेन्द्र कुमार के आवास परिसर स्थित दवा दुकान के पास हुई है ।
इस बावत दवा दुकानदार बिरेन्द्र कुमार विमल ने शंकरपुर थाना मे आवेदन देकर कहा कि शनिवार के मध्य रात्रि हथियार से लैस कुछ व्यक्ति आये और अंधाधुंध फायरिंग करने लगे । फायरिंग के आवाज सुनकर जब लोग जगे तबतक सभी हथियार से लैस अपराधी भागने लगे । तत्काल घटना की जानकारी थाना पुलिस को दी गई ।
लिखित आवेदन में स्थानीय नवीन साह, दिनेश साह, गणेश साह, बिभीषन साह, नागो साह, शंकर साह के उपर गोली बारी करने का आरोप लगाया। इधर बनाये गये आरोपित नवीन शाह ने बताया कि पुरानी रंजिश के कारण हमें फंसाया जा रहा है।
इस बावत थानाध्यक्ष रामनारायण यादव ने बताया कि पीड़ित के द्वारा लिखित आवेदन मिला। मामले की छानबीन की जा रही हैं।
इस बावत दवा दुकानदार बिरेन्द्र कुमार विमल ने शंकरपुर थाना मे आवेदन देकर कहा कि शनिवार के मध्य रात्रि हथियार से लैस कुछ व्यक्ति आये और अंधाधुंध फायरिंग करने लगे । फायरिंग के आवाज सुनकर जब लोग जगे तबतक सभी हथियार से लैस अपराधी भागने लगे । तत्काल घटना की जानकारी थाना पुलिस को दी गई ।
लिखित आवेदन में स्थानीय नवीन साह, दिनेश साह, गणेश साह, बिभीषन साह, नागो साह, शंकर साह के उपर गोली बारी करने का आरोप लगाया। इधर बनाये गये आरोपित नवीन शाह ने बताया कि पुरानी रंजिश के कारण हमें फंसाया जा रहा है।
इस बावत थानाध्यक्ष रामनारायण यादव ने बताया कि पीड़ित के द्वारा लिखित आवेदन मिला। मामले की छानबीन की जा रही हैं।
शंकरपुर बाजार में अपराधियों ने की अंधाधुंध फायरिंग
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 24, 2019
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 24, 2019
Rating:


No comments: