जम्मू के पुलवामा में आतंकवादी हमले में शहीद 40 जवानों की आत्मा की शान्ति के लिए जिले भर में शोक सभाओं का आयोजन किया जा रहा है. कई निजी विद्यालयों में भी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही है.आज मधेपुरा जिला मुख्यालय के हॉली क्रॉस विद्यालय परिवार ने भावपूर्ण श्रद्वांजलि अर्पित की. मौके पर प्राचार्या डा० बन्दना कुमारी ने जुड़े सैनिक परिवार के बच्चों को शिक्षा में सहयोग देने का संकल्प लिया और छात्रों को भी प्रेरित किया। मौके पर सभी शिक्षक छात्रगण ने 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्वांजलि अर्पित किया।
मधेपुरा जिला मुख्यालय के ही प्ले स्कूल किडजी में भी छोटे बच्चों और शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भरे दिल से पुलवामा हमले में शहीद सीआरपीएफ जवानों को श्रद्धांजलि दी. छोटे-छोटे बच्चों ने कैंडल जलाकर मौन रखा और चित्रकारी के जरिये शहीदों को नमन किया.
(नि. सं.)
मधेपुरा के निजी स्कूलों में दी गई शहीदों को श्रद्धांजलि
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 16, 2019
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 16, 2019
Rating:

No comments: