मधेपुरा विधायक प्रो० चंद्रशेखर को दिल्ली एयरपोर्ट पर सुरक्षा अधिकारियों ने दस जिन्दा कारतूस के साथ लिया हिरासत में, बाद में छोड़ा

मधेपुरा सदर विधानसभा क्षेत्र के राजद विधायक प्रो. चंद्रशेखर को नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा पर सीआईएसएफ़ के जवानों ने जाँच के दौरान 10 जिन्दा कारतूस के साथ हिरासत में ले लिया.

हालाँकि बाद में कुछ शर्तों के साथ उन्हें छोड़ दिया गया. घटना 20 फरवरी की है.

न्यूज एजेंसी एएनआई समेत अन्य कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राजद विधायक दिल्ली से पटना आने के लिए एयरपोर्ट पहुंचे थे जहाँ सुरक्षा जांच के दौरान सीआईएसएफ के अधिकारियों ने उनके बैग से दस जिन्दा कारतूस मिलने के बाद उन्हें हिरासत में ले लिया और निर्धारित फ्लाईट से जाने से रोक दिया. बता दें कि भारतीय उड्डयन सुरक्षा सेवा के नियमों के मुताबिक किसी भी तरह के विस्फोटक, हथियार और बारूद आदि विमान से यात्रा के दौरान ले जाने पर पाबंदी है. मामले में सदर विधायक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. 

जबकि विधायक की तरफ से कहा गया कि भूलवश ये कारतूस उनकी बैग में रह गया था जो उनके लायसेंसी पिस्टल के हैं. उन्होंने कारतूस के कागज़ सुरक्षा अधिकारियों को दिखा दिए हैं 

इस घटना के बाद इलाके में आम चर्चा का बाजार गर्म है. जदयू के प्रदेश प्रवक्ता निखिल मंडल ने प्रो. चंद्रशेखर के मामले में कहा कि गिरफ्तार राजद विधायक प्रो. चंद्रशेखर हमेशा गोली बन्दूक से खेलते रहे हैं, ये कोई नई बात नहीं है. थे. मैं पूछना चाहता हूँ राजद के राजकुमार तेजश्वी यादव से कि क्या 90 के दशक वाली राजद बनाना चाहते हैं या सुधार कर नई पार्टी अख्तियार करना चाहते हैं, इसपर सोचने की जरूरत है . हालांकि इस मामले को लेकर मधेपुरा विधान सभा क्षेत्र में सोशल मीडिया समेत आम लोगों के बीच कई बिन्दुओं पर चर्चा का बाजार गर्म है.
मधेपुरा विधायक प्रो० चंद्रशेखर को दिल्ली एयरपोर्ट पर सुरक्षा अधिकारियों ने दस जिन्दा कारतूस के साथ लिया हिरासत में, बाद में छोड़ा मधेपुरा विधायक प्रो० चंद्रशेखर को दिल्ली एयरपोर्ट पर सुरक्षा अधिकारियों ने दस जिन्दा कारतूस के साथ लिया हिरासत में, बाद में छोड़ा Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on February 22, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.