मधेपुरा में दस दिवसीय इंटरमीडिएट की परीक्षा 6 फरवरी से शुरू होकर 16 फरवरी तक चलेगी। इसके लिए मधेपुरा जिले में 42 केंद्र बनाए गए हैं, जहां 17871 विज्ञान, 15814 कला, 277 वाणिज्य और मात्र चार वोकेशनल की परीक्षा देंगे ।
जिला प्रशासन द्वारा आयोजित इस परीक्षा के सफल संचालन के लिए मधेपुरा अनुमंडल में लड़कों के लिए 16 और लड़कियों के लिए 12 केंद्र बनाए गए हैं। उदाकिशुनगंज अनुमंडल में लड़कों के लिए सात और लड़कियों के लिए भी सात केंद्र बनाए गए हैं। प्रथम पाली साढ़े नौ बजे से पौने एक बजे तक और द्वितीय पाली पौने दो बजे से पांच बजे संध्या तक होगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन ने स्वच्छ और कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन के लिए हर स्तर पर सजग रहने का आदेश जारी किया है। इसके लिए व्यवस्था यह की गई है कि प्रत्येक केंद्र सजग वीक्षक के सहयोग के लिए दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल प्रतिनियुक्त किये गए हैं।इनके सहयोग के लिए दंडाधिकारी के साथ गश्ती दल केंद्रों की निगरानी करती रहेगी।इसके ऊपर उच्चधिकारियों और उड़नदस्ता दल का लगातार दौरा केंद्रों पर जारी रहेगा ।
इस बार सर्वाधिक 1991 परीक्षार्थी मधेपुरा डिग्री कालेज में, 1373 टी पी कालेज में, 1229 सी एम साइंस डिग्री कालेज में, 1159 राजकीय उच्च विद्यालय बिहारीगंज, 1136 गरीब चंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल बिहारीगंज और 1069 पी एस कालेज मधेपुरा में परीक्षा देंगे।

जिला प्रशासन द्वारा आयोजित इस परीक्षा के सफल संचालन के लिए मधेपुरा अनुमंडल में लड़कों के लिए 16 और लड़कियों के लिए 12 केंद्र बनाए गए हैं। उदाकिशुनगंज अनुमंडल में लड़कों के लिए सात और लड़कियों के लिए भी सात केंद्र बनाए गए हैं। प्रथम पाली साढ़े नौ बजे से पौने एक बजे तक और द्वितीय पाली पौने दो बजे से पांच बजे संध्या तक होगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन ने स्वच्छ और कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन के लिए हर स्तर पर सजग रहने का आदेश जारी किया है। इसके लिए व्यवस्था यह की गई है कि प्रत्येक केंद्र सजग वीक्षक के सहयोग के लिए दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल प्रतिनियुक्त किये गए हैं।इनके सहयोग के लिए दंडाधिकारी के साथ गश्ती दल केंद्रों की निगरानी करती रहेगी।इसके ऊपर उच्चधिकारियों और उड़नदस्ता दल का लगातार दौरा केंद्रों पर जारी रहेगा ।
इस बार सर्वाधिक 1991 परीक्षार्थी मधेपुरा डिग्री कालेज में, 1373 टी पी कालेज में, 1229 सी एम साइंस डिग्री कालेज में, 1159 राजकीय उच्च विद्यालय बिहारीगंज, 1136 गरीब चंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल बिहारीगंज और 1069 पी एस कालेज मधेपुरा में परीक्षा देंगे।

इंटरमीडिएट परीक्षा 2019: मधेपुरा में 42 केंद्रों पर होगी 34 हजार परीक्षार्थियों की परीक्षा
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 05, 2019
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 05, 2019
Rating:

No comments: