सराहनीय कदम: कार्यपालक सहायक चन्दन के आकस्मिक निधन के बाद कार्यपालक सहायक संघ ने आश्रित को दिया 2 लाख 51 हजार का चेक
गत 01 जनवरी 2019 को चन्दन कुमार (कार्यपालक सहायक), पंचायती राज, प्रखंड बिहारीगंज के आकस्मिक निधन पर बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ परिवार बेहद आहत है|
विगत माह में संघ के द्वारा स्थानीय वेद व्यास कॉलेज, मधेपुरा में शोक सभा के उपरांत स्व० चन्दन कुमार के आश्रित परिजन हेतु आर्थिक सहयोग हेतु निर्णय लिया गया| जिसके उपरांत दिनांक-01.01.2019 से 19.01.2019 तक आर्थिक सहायता के रूप में मो० 2,51,000.00 (दो लाख इकावन हजार) रूपये मात्र मधेपुरा, सुपौल एवं अन्य जिलों के सदस्यों द्वारा बेएसा जिला इकाई मधेपुरा को प्राप्त कराया गया|
उक्त राशि को बेएसा जिला इकाई मधेपुरा के चेक संख्या-012552, दिनांक- 21.02.2019 को बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ, मधेपुरा तथा बेएसा सहरसा के कोर कमिटी एवं महासंघ गोपगुट के प्रतिनिधि के उपस्थिति में स्व० चन्दन कुमार जी के धर्मपत्नी सुप्रिया सुमन को उपलब्ध कराया गया|
साथ ही संघ परिवार ने जिला पदाधिकारी, मधेपुरा से अनुरोध किया कि अनुग्रह अनुदान की राशि मो० 04 लाख रूपये एवं स्व० चन्दन का लंबित मानदेय भुगतान उनके आश्रित परिजन को यथाशीघ्र उपलब्ध कराया जाय|

विगत माह में संघ के द्वारा स्थानीय वेद व्यास कॉलेज, मधेपुरा में शोक सभा के उपरांत स्व० चन्दन कुमार के आश्रित परिजन हेतु आर्थिक सहयोग हेतु निर्णय लिया गया| जिसके उपरांत दिनांक-01.01.2019 से 19.01.2019 तक आर्थिक सहायता के रूप में मो० 2,51,000.00 (दो लाख इकावन हजार) रूपये मात्र मधेपुरा, सुपौल एवं अन्य जिलों के सदस्यों द्वारा बेएसा जिला इकाई मधेपुरा को प्राप्त कराया गया|
उक्त राशि को बेएसा जिला इकाई मधेपुरा के चेक संख्या-012552, दिनांक- 21.02.2019 को बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ, मधेपुरा तथा बेएसा सहरसा के कोर कमिटी एवं महासंघ गोपगुट के प्रतिनिधि के उपस्थिति में स्व० चन्दन कुमार जी के धर्मपत्नी सुप्रिया सुमन को उपलब्ध कराया गया|
साथ ही संघ परिवार ने जिला पदाधिकारी, मधेपुरा से अनुरोध किया कि अनुग्रह अनुदान की राशि मो० 04 लाख रूपये एवं स्व० चन्दन का लंबित मानदेय भुगतान उनके आश्रित परिजन को यथाशीघ्र उपलब्ध कराया जाय|

सराहनीय कदम: कार्यपालक सहायक चन्दन के आकस्मिक निधन के बाद कार्यपालक सहायक संघ ने आश्रित को दिया 2 लाख 51 हजार का चेक
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 21, 2019
Rating:

No comments: