सुखद: 64वें राष्ट्रीय विद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता में मधेपुरा होली क्रॉस विद्यालय के विनेश कुमार को राष्ट्रीय स्तर पर दूसरा स्थान

कला संस्कृति युवा विभाग बिहार सरकार एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वाधान में पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कंपलेक्स में आयोजित 22 से 24 फरवरी तीन दिवसीय 64वें राष्ट्रीय विद्यालय अंडर 14 कबड्डी बालक वर्ग में हरियाणा की टीम 29 अंक प्राप्त कर भले विजेता रही, पर इस प्रतियोगिता में मधेपुरा की एक बड़ी खुशी भी शामिल है.

 इसमें बिहार की टीम 26 अंक प्राप्त कर उपविजेता रहा. मधेपुरा जिला कबड्डी संध सचिव अरुण कुमार ने बताया कि बिहार की टीम ने झारखंड को हराकर फाइनल में प्रवेश किया. सचिव श्री कुमार ने बताया कि मधेपुरा के होली क्रॉस विद्यालय के विनेश कुमार टीम में शामिल थे. विनेश कुमार को राष्ट्रीय स्तर पर दूसरे स्थान का गौरव प्राप्त हुआ. पुरस्कार वितरण कला संस्कृति युवा विभाग के सचिव रवि परमार तथा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक दिनेश बिष्ट ने टीम को कप मेडल देकर के सम्मानित किया.


मधेपुरा के विनेश के सफलता पर वरीय उप समाहर्ता सह उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा मुकेश कुमार, बिहार प्रदेश प्रमुख संघ के अध्यक्ष मधेपुरा जिला कबड्डी संघ अध्यक्ष जय कांत यादव, निजी विद्यालय संघ अध्यक्ष सह हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष किशोर कुमार, मधेपुरा जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष देव राज अस, जिला खेल प्रशिक्षक संत कुमार, होली क्रॉस  की निदेशक  बंदना घोष , सचिव गजेंद्र कुमार, खो-खो संघ अध्यक्ष भानु प्रताप मंडल, सचिव बाल कृष्ण कुमार, हैंडबॉल संघ के सचिव दीपक प्रकाश रंजन, मधेपुरा जिला क्रिकेट संघ के सचिव अमित कुमार आनंद, बॉल बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष श्यामल कुमार सुमित्र, खेल शिक्षक प्रवीण कुमार, मनीष कुमार ,अभिमन्यु कुमार ,दिलीप कुमार, दुर्गा नंद प्रसाद आदि  ने विनेश को जिले का नाम रोशन करने के लिए बधाई दी है.

सुखद: 64वें राष्ट्रीय विद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता में मधेपुरा होली क्रॉस विद्यालय के विनेश कुमार को राष्ट्रीय स्तर पर दूसरा स्थान सुखद: 64वें राष्ट्रीय विद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता में मधेपुरा होली क्रॉस विद्यालय के विनेश कुमार को राष्ट्रीय स्तर पर दूसरा स्थान Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on February 24, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.