बिहारीगंज उच्च विद्यालय के मैदान पर यूथ क्रिकेट टीम के तत्वावधान में कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित किया गया। जिसमें देश के विभिन्न राज्यों से आए पुरूष व महिला पहलवानों ने भाग लिया।
शुभारंभ फीता काटकर युवा जदयू के प्रदेश महासचिव नवीन कुमार मेहता ने फीता काटकर किया। वे बोले कि बिहारीगंज उच्च विद्यालय के मैदान पर पहली बार महिला कुस्ती व दगंल पहलवान का आयोजन किया जाना अपने आप में गौरव की बात है। आजकल के युवाओ को भी इसमें आगे आना चाहिए। पूर्व जिला परिषद सदस्य विपीन कुमार यादव ने कहा कि आजकल के बच्चे का लगाव क्रिकेट में ज्यादा रहता है। अन्य खेलों के प्रति उदासीन बने रहता है। कुश्ती जैसे पारंपरिक खेल को अपनाकर युवा पैसे के साथ साथ शौहरत भी पा सकते है।
पुरुष कुस्ती प्रतियोगिता में बिहार के पवन ने प्रथम स्थान, राजस्थान के ज्वाला सिंह द्वितीय एंव तृतीय स्थान कल्लू कानपुर एंव हरिओम अयोध्या को मिला। इसके अलावे घर फुकन आयोध्या गोविंद कानपुर, काशी दास अयोध्या, ने कुश्ती में बाजी मारी । वहीं महिला कुश्ती में पटना की खुशी प्रथम, बनारस की काजल द्वितीय स्थान पर रही। बनारस की काजल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
पुरस्कार वितरण बिहारीगंज की मुखिया मीणा देवी एंव समाजसेवी डा.सुरेंद्र कुमार सुमन के द्वारा दिया गया। मौके पर प्रेमशंकर,सुल्तान,भानू रवि यादव,मोहन सिंह, अमन सिंह, हरदेव पौद्दार आदि मौजूद थे।
(रिपोर्ट: रानी देवी)
शुभारंभ फीता काटकर युवा जदयू के प्रदेश महासचिव नवीन कुमार मेहता ने फीता काटकर किया। वे बोले कि बिहारीगंज उच्च विद्यालय के मैदान पर पहली बार महिला कुस्ती व दगंल पहलवान का आयोजन किया जाना अपने आप में गौरव की बात है। आजकल के युवाओ को भी इसमें आगे आना चाहिए। पूर्व जिला परिषद सदस्य विपीन कुमार यादव ने कहा कि आजकल के बच्चे का लगाव क्रिकेट में ज्यादा रहता है। अन्य खेलों के प्रति उदासीन बने रहता है। कुश्ती जैसे पारंपरिक खेल को अपनाकर युवा पैसे के साथ साथ शौहरत भी पा सकते है।
पुरुष कुस्ती प्रतियोगिता में बिहार के पवन ने प्रथम स्थान, राजस्थान के ज्वाला सिंह द्वितीय एंव तृतीय स्थान कल्लू कानपुर एंव हरिओम अयोध्या को मिला। इसके अलावे घर फुकन आयोध्या गोविंद कानपुर, काशी दास अयोध्या, ने कुश्ती में बाजी मारी । वहीं महिला कुश्ती में पटना की खुशी प्रथम, बनारस की काजल द्वितीय स्थान पर रही। बनारस की काजल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
पुरस्कार वितरण बिहारीगंज की मुखिया मीणा देवी एंव समाजसेवी डा.सुरेंद्र कुमार सुमन के द्वारा दिया गया। मौके पर प्रेमशंकर,सुल्तान,भानू रवि यादव,मोहन सिंह, अमन सिंह, हरदेव पौद्दार आदि मौजूद थे।
(रिपोर्ट: रानी देवी)
रोमांचक रही विभिन्न राज्यों से आए पुरूष व महिला पहलवानों के बीच कुश्ती प्रतियोगिता
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 24, 2019
Rating:
No comments: