धूमधाम से मनाया गया मधेपुरा में 70वाँ गणतंत्र दिवस

मधेपुरा में 70वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर आज 26 जनवरी को जिले के विभिन्न कार्यालयों में झंडोत्तोलन कर राष्ट्र के प्रति कृतज्ञता दर्शाई गई. 


व्यवहार न्यायालय मधेपुरा में जहाँ जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री मन मोहन शरण लाल ने झंडोत्तोलन किया वहीँ बी. एन. मंडल स्टेडियम में मधेपुरा के डीएम श्री नवदीप शुक्ला के द्वारा झंडोत्तोलन किया गया. 

झंडोत्तोलन करते हुए मधेपुरा डीएम ने कहा कि मुझे झंडोत्तोलन  करते हुए अपार हर्ष की अनुभूति हो रही है. सर्वप्रथम मैं इस पावन भूमि के उन सभी स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं जिन्होंने राष्ट्र के स्वतंत्रता आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. साथ ही उन महानुभावों को भी नमन करता हूँ जिनके सार्थक प्रयासों के कारण भारत में गणराज्य की स्थापना हुई.

उन्होंने कहा कि मधेपुरा जिला भौगोलिक रूप से अति बाढ़ प्रभावित जिलों में से एक है. यहाँ  साक्षरता की कमी ना सिर्फ एक बड़ी समस्या है बल्कि अनेक समस्याओं की जड़ है. इसके साथ बेरोजगारी एवं गरीबी ने मिलकर मानव संसाधन विकास को प्रतिकूल रूप से प्रभावित  किया है. राज्य सरकार के द्वारा लगातार चुनौतियों से जूझने और बेहतर भविष्य के निर्माण हेतु प्रयास जारी है. इस संदर्भ में मैं जिले के कुछ उपलब्धियों रेखा कथित करने योग्य हैं जो यहां के जनप्रतिनिधियों पदाधिकारियों एवं कर्मियों के सहयोग से वर्तमान वित्तीय वर्ष में हासिल की गई. स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत कुल 730 छात्र छात्राओं के बीच ऋण  सिक्योरिटी उपलब्ध कराया गया. मुख्यमंत्री स्वयं सहायता योजना के तहत 5755 आवेदन स्वीकृत किया गया. कुशल युवा कार्यक्रम के तहत कुल 32746 के विरुद्ध 17789 आवेदन स्वीकृत किया गया. घर नल जल ग्रामीण क्षेत्र अंतर्गत 4711 घरों में कनेक्शन दिया गया. हर घर नल शहरी क्षेत्र अंतर्गत 4578 घरों में कनेक्शन दिया गया. शौचालय निर्माण अंतर्गत 14 पंचायत ओडीएफ घोषित किया गया. जिलाधिकारी ने जिले में चल रही कई सरकारी योजना के विकास के आंकड़े गिनाये. 

उन्होंने कहा कि आशा करता हूँ पूर्व की भांति हम सब नागरिक, जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी एवं मीडिया मिलकर एक सुंदर एवं खुशहाल मधेपुरा बनाएं. इस अवसर पर डीडीसी, एसडीओ, एसडीपीओ एवं कई पदाधिकारी उपस्थित थे.
धूमधाम से मनाया गया मधेपुरा में 70वाँ गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया मधेपुरा में 70वाँ गणतंत्र दिवस Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 26, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.