ताकि शुद्ध-शुद्ध हिंदी लिख और बोल सकें: चौथी अंतर विद्यालय हिंदी शब्द स्पर्द्धा आयोजित

राज मैनजमेंट द्वारा शब्दों को शुद्ध-शुद्ध लिखने एवं उच्चारण करने के लिए चौथी अंतर विद्यालय हिंदी शब्द स्पर्द्धा का आयोजन किया गया । 


आयोजन सचिव सावंत कुमार रवि ने बताया कि इस प्रतियोगिता की प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन टी० पी० कॉलेज, मधेपुरा एवं बी० एल उच्च विद्यालय, मुरलीगंज में किया गया । 

जिसमें ब्राइट एंजेल्स स्कूल, जितेंद्र पब्लिक स्कूल, होली क्रॉस स्कूल, किरण पब्लिक स्कूल, होली एंजेल्स स्कूल, ग्रीनफील्ड स्कूल, सिंहेश्वर, ग्रीनवैली स्कूल, डीग्रेशिया इंटरनेशनल स्कूल, ब्राइट कैरियर स्कूल,  मधेपुरा पब्लिक स्कूल, राधा सत्येंद्र स्कूल, ज्ञानदीप निकेतन, डी० एल० पब्लिक स्कूल, वेल्डन फ्यूचर पब्लिक स्कूल, मुरलीगंज, चिल्ड्रेन फ्यूचर एकेडमी, मुरलीगंज, ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल, मुरलीगंज, परफेक्ट चॉइस कोचिंग सेंटर, जीनियस टीचिंग पॉइंट के लगभग 600 छात्र- छात्राओं ने भाग लिया । प्रतियोगिता समन्वयक सोनी राज ने बताया कि प्रारंभिक परीक्षा में शामिल वर्ग 01 से 10 तक के   सभी छः कोटियों में चयनित छात्र मुख्य परीक्षा में भाग लेंगे । 

परीक्षा के उपरांत अतिथि के रूप में आये हुए राकेश सिंह एवं संजय परमार बच्चों से रूबरू हुए और बच्चों को हिंदी भाषा और शब्दों की शुद्धता बनाये रखने के लिए महत्वपूर्ण बाते बताई । राकेश सिंह जी ने आयोजक से कहा कि परीक्षा के प्रश्न में कुछ और बिंदुओं को जोड़ने की आवश्यकता है जिससे छात्र काफी लाभान्वित होंगे । 

इस प्रतियोगिता के आयोजन में बी० एल० उच्च विद्यालय, मुरलीगंज केंद्र के प्रभारी विजय कुमार, अमित कुमार अंशु, रवि कुमार, रजाउल आलम, शशांक, मो० आतिफ, मनीष राज, कार्तिक, आदित्य, शाही शामिल थे.

ताकि शुद्ध-शुद्ध हिंदी लिख और बोल सकें: चौथी अंतर विद्यालय हिंदी शब्द स्पर्द्धा आयोजित ताकि शुद्ध-शुद्ध हिंदी लिख और बोल सकें: चौथी अंतर विद्यालय हिंदी शब्द स्पर्द्धा आयोजित Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 06, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.