
गोली लगने से घायल आशीष का इलाज सदर अस्पताल मधेपुरा में किया गया और बेहतर चिकित्सा के लिए पटना रेफर कर दिया गया ।
आक्रोशित जाप कार्यकर्त्ताओं ने सिंहेश्वर के मुख्य बाजार में एनएच 106 को जाम कर पुलिस के खिलाफ जम कर नारेबाजी की । जानकारी के अनुसार सिगिओन निवासी आशीष कुमार गम्हरिया रोड में अपने निवास पर थे। आशीष की मां उषा देवी ने बताया कि किसी ने फोन पर उसे बुलाया । जब यह नहीं गया तो कुछ देर के बाद वह स्प्लेंडर से बुलाने आया । आशीष उसी के साथ गया और गैस एजेंसी से पहले ही पीछे से आशीष को गोली मार दी गई ।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पीछे उजले रंग के बुलेट से दो गोली चली । एक गोली आशीष को लगी और वह गिर गया और वापस घर की तरफ भागा जबकि बाइक सवार गम्हरिया की तरफ भागा ।
स्थानीय लोगों ने घायल को सीएचसी सिंहेश्वर लाया जहाँ से उसे मधेपुरा सदर अस्पताल भेज दिया गया । मधेपुरा सदर अस्पताल से भी आशीष को बेहतर चिकित्सा के लिए पटना रेफर कर दिया । उसके बाद जाप कार्यकर्त्ताओं ने सिंहेश्वर में एनएच 106 पर जाम कर एसपी और थानाध्यक्ष के खिलाफ जमकर नारेबाजी की । बाद में 24 घंटे के अंदर अपराधी को गिरफ्तार करने की करार पर थानाध्यक्ष ने जाम हटवाया । थानाध्यक्ष ने बताया कि फर्द बयान में चार अपराधी का नाम बताया गया है ।

मधेपुरा: जाप प्रखंड अध्यक्ष आशीष को मारी गोली
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 06, 2019
Rating:

No comments: