मधेपुरा जिले में मेला देख कर घर जा रही नाबालिग लड़की के साथ मकई के खेत में ले जाकर गैंग रेप किया गया। इस बाबत पीड़िता के द्वारा रतवारा थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई गई है।
आवेदनानुसार खापुर पंचायत निवासी पचभीरा टोला निवासी जोगिंदर सिंह की 13 वर्षीय पुत्री पीड़िता ने थाना में दिए आवेदन में बताया है कि बुधवार की रात्रि मुरौत मेला देख कर वह अपने घर 8:00 बजे जा रही थी कि रास्ते में तीन आदमी पीछे से मेरा मुंह बंद कर मकई के खेत में ले जाकर बलात्कार किया. उक्त तीनों आदमी लालू कुमार उर्फ अमित कुमार पिता सहीन्दर मंडल उर्फ चेनू मंडल, सालो कुमार पिता स्वर्गीय घोघाय मंडल एवं दीपक मंडल पिता दिलीप मंडल तीनों पचभीरा टोला का निवासी था। उक्त तीनों आदमी ने रात भर मकई के खेत में रखा एवं सुबह मोटरसाइकिल से गांव के बाहर उतार दिया और धमकी दिया कि कहीं मत बोलना. अगर बोलोगे तो जान से मार देंगे. मैं घर पर जाकर अपने पापा और भाई को सारी बात बताई । वहीं इस बाबत रतवारा थाना अध्यक्ष रणबीर रावत ने बताया कि पीड़िता के द्वारा थाना में आवेदन दिया गया है, मामला दर्ज किया जा रहा है।
(रिपोर्ट: प्रेरणा किरण)
आवेदनानुसार खापुर पंचायत निवासी पचभीरा टोला निवासी जोगिंदर सिंह की 13 वर्षीय पुत्री पीड़िता ने थाना में दिए आवेदन में बताया है कि बुधवार की रात्रि मुरौत मेला देख कर वह अपने घर 8:00 बजे जा रही थी कि रास्ते में तीन आदमी पीछे से मेरा मुंह बंद कर मकई के खेत में ले जाकर बलात्कार किया. उक्त तीनों आदमी लालू कुमार उर्फ अमित कुमार पिता सहीन्दर मंडल उर्फ चेनू मंडल, सालो कुमार पिता स्वर्गीय घोघाय मंडल एवं दीपक मंडल पिता दिलीप मंडल तीनों पचभीरा टोला का निवासी था। उक्त तीनों आदमी ने रात भर मकई के खेत में रखा एवं सुबह मोटरसाइकिल से गांव के बाहर उतार दिया और धमकी दिया कि कहीं मत बोलना. अगर बोलोगे तो जान से मार देंगे. मैं घर पर जाकर अपने पापा और भाई को सारी बात बताई । वहीं इस बाबत रतवारा थाना अध्यक्ष रणबीर रावत ने बताया कि पीड़िता के द्वारा थाना में आवेदन दिया गया है, मामला दर्ज किया जा रहा है।
(रिपोर्ट: प्रेरणा किरण)
मेला देखकर घर लौट रही नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 24, 2019
Rating:

No comments: