सुखद खबर: कपसिया (पतरघट) गाँव की नातिन बनी 'मिस बिहार 2018'

मधेपुरा जिला मुख्यालय से महज 9 किलोमीटर दूर अवस्थित सहरसा जिले के कपसिया गाँव की नतिनी ज्योति सिंह के सर मिस बिहार 2018 का ताज सजा। कुल 23 सुंदरियों को पीछे छोड़कर ज्योति ने ये खिताब अपने नाम किया। 


मिली जानकारी के अनुसार ज्योति के पिता स्व० रामसिंगार सिंह भारतीय सेना मे थे। मां रानी सिंह दानापुर मे रहती है। बचपन में  कपसिया प्राथमिक विद्यालय से शिक्षा ग्रहण करने के बाद ज्योति ने  केंद्रीय विद्यालयों में  अध्ययन किया ।

कपसिया गाँव में नानी गायत्री देवी और मौसा पतरघट प्रखंड के जाने माने चिकित्सक डा. शिवजी सिंह रहते है। ज्योति का सपना अब मिस इंडिया बनकर देश और क्षेत्र का नाम रोशन करना है। वो चाहती है कि बिहार के युवा अपने प्रतिभा के बदौलत विश्व में अपने प्रदेश का नाम रोशन करे।
(ए. सं.)
सुखद खबर: कपसिया (पतरघट) गाँव की नातिन बनी 'मिस बिहार 2018' सुखद खबर: कपसिया (पतरघट) गाँव की नातिन बनी 'मिस बिहार 2018' Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on December 29, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.