
वहीं आयोजन की सफलता को लेकर आयोजन कमिटी के द्वारा जहां मुख्यालय स्थित डाॅ भीमराव अम्बेदकर मैदान की साफ- सफाई से लेकर ग्राउंड व पिच की मरम्मती का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।
इस बाबत आयोजन कमिटी के अध्यक्ष सह पूर्व जिप प्रतिनिधि संजय सहनी ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस बार भी पुरैनी में ड्युज क्रिकेट टुर्नामेंट का आयोजन कराया जा रहा है । इस बार टुर्नामेंट पुरैनी के दिवंगत खेल प्रेमी व युवा समाजसेवी नूर आलम के स्मृति में कराया जा रहा है। पिच की तैयारी की जा रही है मैच पर्थ पर भी हो सकता है अन्यथा मैट पर होगा । इस टुर्नामेंट में मधेपुरा, सहरसा, पुर्णिया , दरभंगा, नेपाल, बेगुसराय , कटिहार, भागलपुर, पटना जैसी बड़ी टीमें शामिल हो रही है। 23 से लीग मैच प्रारम्भ होगा जबकि 27 एवं 28 दिसम्बर को सेमीफाइनल और फाइनल मैच 30 को होगा । कार्यक्रम का शुभारम्भ स्थानीय विधायक सह पूर्व मंत्री नरेन्द्र नारायण यादव करेंगे।
वहीं कार्यक्रम की सफलता को लेकर युनाईटेड क्रिकेट क्लब के संयोजक सरपंच उमेश सहनी, सचिव विलाश शर्मा, संयुक्त सचिव गौरव राय, उपाध्यक्ष जुबैर आलम, कोषाध्यक्ष नारायण चौधरी, व्यवस्थापक वसीम अख्तर, निगरानी कमिटी के सदस्य विष्णु केडिया, अफरोज आलम, बीरू ठाकुर, मुन्ना ठाकुर, डाक्टर विनोद सहनी, धर्मेन्द्र यादव, सहित आयोजन कमिटि के सभी सदस्य अहम भूमिका निभा रहे है।

पुरैनी में क्रिकेट का महाकुम्भ होगा 23 से 30 दिसम्बर तक, कार्यक्रम का शुभारम्भ करेंगे विधायक
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 14, 2018
Rating:

No comments: