![]() |
ड्राइवर व ट्रांसपोर्टर |
मिली जानकारी के अनुसार ट्रक का ड्राइवर रास्ता भटक जाने से बरौनी के बजाय बिहारीगंज पहुंच गया। गाड़ी चालक मुन्ना पाल ने बताया कि वे रेल का सामान लेकर मुम्बई से बरौनी के लिए चले थे. रास्ते में किसी ने बरौनी का गलत रास्ता बता दिया इस कारण वे इस ओर पहुँच गए और गाड़ी दुर्घटना का शिकार हो गयी।
ट्रांसपोर्टर अरूण सिंह ने बताया कि दुर्घटना के बाद अगर चाय दूकानदार व अन्य ग्रामीण मिलकर ड्राइवर तथा ट्रांसपोर्टर को गाड़ी से नहीं निकालते तो जान चली जाती। उसने बताया कि संतोष मंडल, धनेश्वरी शर्मा व मधुबन तीनटेंगा के कई मजदूर मिलकर उन दोनों को बचाया।
बता दें कि घटनास्थल पर गैमन इंडिया के द्वारा कई बार पुल बनाने का दिखावा किया गया पर आजतक उक्त स्थल पर पुल नहीं बनाया गया। स्थानीय निवासी राहुल कुमार, संतोष मंडल आदि ने बताया कि सड़क के साथ साथ पुल का भी काम आजतक अधूरा है।
(रिपोर्ट: रानी देवी)
रेलवे के सामान से लदी ट्रक गड्ढे में जा पलटी: रास्ता भटकने से बरौनी की बजाय बिहारीगंज आ गई थी ट्रक
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 29, 2018
Rating:

No comments: