पीएम मोदी ने नाम लिखी 141 मीटर लम्बी चिट्ठी, शिकायतों का अम्बार


मधेपुरा जिले के एक व्यक्ति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 
के नाम 141 मीटर पत्र लिखकर उनका ध्यान कई समस्याओं की तरफ आकर्षित करने का प्रयास किया है.


जिले के घैलाढ़ प्रखंड के रहने वाले राजेश कुमार सिंह ने 141 मीटर लम्बा पत्र लिखने का उद्येश्य मधेपुरा टाइम्स को बताते हुए कहा कि सरकार की दोहरी नीति के खिलाफ उनकी शिकायत है. उनका कहना है कि अभी तक देश में क्या मधेपुरा जिले के सभी गाँव में न तो सड़क का काम पूरा हुआ और न ही बिजली का ही. कहा कि स्कूल और अस्पताल का काम भी जस का तस पड़ा हुआ है. यहाँ तक कि कानून-व्यवस्था तक में कोई प्रगति नहीं दीख रही है. नहर रहते नहर में पानी नहीं है और किसान मर रहे हैं. कहा कि आरक्षण यदि मिले तो सबको मिले, सरकार इसके नाम पर समाज को बाँट रही है. गरीबी आज भी आजादी के इतने साल बाद उसी तरह है. उन्होंने सरकार से सवाल किया है कि आखिर कबतक जनता यूँही ठगी जाती रहेगी.

श्री सिंह ने कहा कि ये पत्र भेजकर मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इन समस्याओं का समाधान करने का आग्रह कर करूंगा.
जरा आप भी सुनिए इन्हें क्या कह रहे हैं. यहाँ क्लिक करें.
पीएम मोदी ने नाम लिखी 141 मीटर लम्बी चिट्ठी, शिकायतों का अम्बार पीएम मोदी ने नाम लिखी 141 मीटर लम्बी चिट्ठी, शिकायतों का अम्बार Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on November 16, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.