जारी किया चौथी अंतर विद्यालय हिंदी शब्द प्रतियोगिता की विवरणिका व पोस्टर

मधेपुरा में राज मैनेजमेंट द्वारा चौथी अंतर विद्यालय हिंदी शब्द प्रतियोगिता का विवरणिका, पोस्टर एवं फॉर्म आयोजन समिति के अध्यक्ष सह टी० पी० कॉलेज, मधेपुरा के प्रधानाचार्य प्रो० (डॉ०) के० पी० यादव एवं भू० ना० मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा के उप कुलसचिव (स्थापना) डॉ० कपिलदेव प्रसाद द्वारा जारी किया गया.   


जानकारी देते हुए आयोजन सचिव सावंत कुमार रवि ने बताया कि यह प्रतियोगिता प्रति वर्ष छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित की जाती है. इस प्रतियोगिता में वर्ग प्रथम से दसवीं तक के छात्र-छात्राएँ भाग ले सकते हैं. जिसमें वर्गानुसार कुल छः कोटि निर्धारित की गई है- वर्ग प्रथम के लिए कीडोज-1, द्वितीय के लिए कीडोज-2, तृतीय एवं चतुर्थ के लिए सब-जूनियर, पाँचवी एवं छठी के लिए जूनियर, सातवीं एवं आठवीं के लिए सीनियर और नवमीं एवं दसवीं के लिए सुपर-सीनियर.  

प्रतियोगिता समन्वयक सोनी राज ने बताया कि इसमें भाग लेने हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 12 दिसंबर 2018 है. प्रारंभिक परीक्षा 16 दिसंबर 2018 को टी० पी० कॉलेज, मधेपुरा एवं बी० एल० उच्च माध्यमिक विद्यालय, मुरलीगंज में आयोजित की जायेगी, जिसमें चयनित छात्र 23 दिसम्बर 2018 को होने वाले मुख्य परीक्षा में भाग लेंगे जो टी० पी० कॉलेज, मधेपुरा में होगी. 

प्रारंभिक परीक्षा में चार प्रकार के प्रश्न यथा सही शब्दों को चुने, शब्दों को सही करें, रिक्त स्थानों को भरें एवं श्रुतिलेख. मुख्य परीक्षा में  श्रुतिलेख एवं मौखिक प्रश्न पूछे जाएंगे. प्रत्येक कोटि में 15 चयनित छात्र-छात्राओं को प्रमाण-पत्र एवं पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा. उक्त अवसर पर विवेकानंद, सावंत कुमार रवि, सोनी राज, विजय कुमार, रवि कुमार आदि उपस्थित थे.
जारी किया चौथी अंतर विद्यालय हिंदी शब्द प्रतियोगिता की विवरणिका व पोस्टर जारी किया चौथी अंतर विद्यालय हिंदी शब्द प्रतियोगिता की विवरणिका व पोस्टर  Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on November 21, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.