सुपौल में जदयू का बैनर-पोस्टर फाड़ा और कई वाहनों के शीशे फोड़े, एम्स की मांग को लेकर सीएम से मिलना चाहते थे छात्र राजद के कार्यकर्ता

सुपौल। एम्स की मांग को लेकर छात्र राजद कार्यकर्ता सीएम नीतीश को एक ज्ञापन सौंपने लोहायनगर चौक पर एकत्रित हुए थे. इसी बीच प्रशासनिक अधिकारी छात्र राजद के एक शिष्ट मंडल को सीएम से मिलाने जिला अतिथि गृह ले गए जिन्हें सीएम से नहीं मिलाया गया. 


इस बात को लेकर कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ चौक पर जमा हो गई. कार्यकर्ता हाथ मे तख्ती लेकर चौक पर खड़े हो गए. जिन्हें पुलिस ने बलपूर्वक वहाँ से हटा दिया. पुलिस के इस कार्रवाई से छात्र काफी नाराज हो गए. कार्यकर्ताओं की टोली चौक पर लगे जदयू के बैनर पोस्टर को फाड़ने लगे. इसी बीच जदयू के सम्मेलन में भाग लेने सहरसा जा रहे वाहनों पर कार्यकर्ताओं ने हमला बोल दिया। जिसमें दो दर्जन से अधिक वाहनों के शीशे तोड़ डाले गए. सम्मेलन में भाग लेने जा रहे लोग वाहन से उतर कर इधर उधर भागने लगे. इस बीच पुलिस ने लोगों पर अंधाधुंध लाठिया चलाना शुरू कर दिया. जिससे स्थिति और भी अनियंत्रित हो गई. जदयू के कार्यकर्ताओं को भी चोटें आयीं. वहीं समाचार संकलन कर रहे एक पत्रकार को भी पुलिस ने पीट दिया. जिससे वे जख्मी हो गए. करीब 02 घंटे तक चौक रण क्षेत्र में तब्दील रहा. चौक की सभी दुकानें  स्वतः बंद हो गई. लोहियानगर चौक पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। (नि. सं.)
सुपौल में जदयू का बैनर-पोस्टर फाड़ा और कई वाहनों के शीशे फोड़े, एम्स की मांग को लेकर सीएम से मिलना चाहते थे छात्र राजद के कार्यकर्ता सुपौल में जदयू का बैनर-पोस्टर फाड़ा और कई वाहनों के शीशे फोड़े, एम्स की मांग को लेकर सीएम से मिलना चाहते थे छात्र राजद के कार्यकर्ता Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on November 21, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.