दीपावली एवं छठ पर नगर परिषद् की सफाई में योगदान के लिए पूर्व पार्षद को किया सम्मानित

दीपावली एवं छठ महापर्व के मद्देनजर कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद मधेपुरा शंकर प्रसाद के आदेशानुसार विशेष साफ सफाई अभियान चलाया गया था.

जिसमें नगर परिषद के सफाई कर्मियों द्वारा पूरे नगर परिषद के वार्डों में, मुख्य बाजार सहित विभिन्न छठ घाटों की साफ-सफाई पूरी मेहनत से की गई. जिससे विभिन्न मुहल्लों से छठ घाटों तक आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी कठिनाईयों का सामना नहीं करना पड़ा .

कार्यपालक पदाधिकारी शंकर प्रसाद ने बताया कि नगर परिषद के कर्मियों द्वारा किया गया काम काफी सराहनीय व प्रशंसनीय है. इस विशेष सफाई अभियान में नगर परिषद के पूर्व पार्षद सामाजिक कार्यकर्ता ध्यानी यादव का भी अहम योगदान रहा, जिन्होंने हमेशा इस विशेष सफाई अभियान में अपनी शत-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित कर शहर की साफ सफाई में अपना योगदान दिए हैं.

आज उपमुख्य पार्षद अशोक कुमार यादव की अध्यक्षता में कार्यपालक पदाधिकारी शंकर प्रसाद के द्वारा नगर परिषद के सभी सफाई कर्मचारियों को मिठाई खिलाकर उनका मनोबल बढ़ाया गया. वहीं पूर्व पार्षद सामाजिक कार्यकर्ता ध्यानी यादव को प्रशस्ति पत्र एवं शॉल प्रदान कर सम्मानित किया गया. सम्मानित करते हुए कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि ऐसे आयोजन से समाज में सफाई के प्रति संदेश जाएगा और लोगों में भी खुद से साफ सफाई करने और करवाने की चेष्टा जागृत होगी. उपमुख्यपार्षद अशोक कुमार यादव ने कहा कि इस विशेष सफाई अभियान में नगर परिषद के सभी सफाई कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा. बहुत जल्द सफाई कर्मियों को वर्दी सहित अन्य लाभ दिया जाएगा.

इस मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी शंकर प्रसाद, दंडाधिकारी महेश पासवान, उपमुख्य पार्षद अशोक कुमार यादव, पार्षद रेखा देवी, पार्षद मनीष कुमार मिंटू, पार्षद प्रतिनिधि रुदल यादव, पूर्व पार्षद मुकेश कुमार, पूर्व पार्षद रविशंकर कुमार, नप. कर्मी दीपक कुमार, विंदेश्वरी मल्लिक, अशोक कुमार, सतीश कुमार, सोनू कुमार, सहित अन्य लोग मौजूद रहे.
दीपावली एवं छठ पर नगर परिषद् की सफाई में योगदान के लिए पूर्व पार्षद को किया सम्मानित दीपावली एवं छठ पर नगर परिषद् की सफाई में योगदान के लिए पूर्व पार्षद को किया सम्मानित Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on November 17, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.