23 नवम्बर को रोजगार मेले के आयोजन को लेकर जीविका कर्मियों की बैठक

मधेपुरा जिले के मुरलीगंज जीविका कार्यालय में शाम के 3:00 बजे जीविका कर्मियों एवं की एक बैठक सुजीत प्रसाद गुप्ता स्किल डेवलपमेंट प्लेसमेंट मैनेजर के अध्यक्षता में आयोजित की गई.


जिसमें दिनांक 23 नवंबर को के पी महाविद्यालय के प्रांगण में रोजगार सह मार्गदर्शन मेला के आयोजन से संबंधित दिशा निर्देश दिया गया । सुजीत प्रसाद गुप्ता ने जानकारी देते हुए कहा कि जीविका परियोजना के रोजगार एवं कौशल विकास परियोजना के तहत आयोजित इस मेले का उद्देश्य परियोजना से जुड़े हुए गरीब परिवारों के योग्य सदस्यों को रोजगार उपलब्ध करा कर उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार लाना है.

इस रोजगार मेले में 18 से 35 वर्ष तक के सभी लोग जिन की शैक्षणिक योग्यता पांचवी से लेकर आठवीं तक तक होगी, रोजगार मेले में भाग ले सकते हैं. यह कार्यक्रम दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत जीविका मुरलीगंज की ओर से बेरोजगार युवाओं युक्तियों के लिए रोजगार की दिशा में एक पहल की जा रही है. भाग लेने वाले अभ्यार्थियों को सभी प्रमाण पत्रों की छाया प्रति, दो पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, पैन कार्ड के साथ अपना बायोडाटा लाना आवश्यक होगा. विशेष जानकारी के लिए मुरलीगंज रोजगार संसाधन सेवी शिवानंद कुमार जिनका मोबाइल नंबर 7547068 221 पर विशेष जानकारी के लिए संपर्क कर सकते हैं. 

रोजगार मेले में आने वाले कंपनियों के विषय में जानकारी दी गई कि नवभारत फर्टिलाइजर लिमिटेड, कहिनूर एग्रो सॉल्यूशन, आर सनेटरी, शिव शक्ति, बायोटेक होम केयर, एलआईसी बीमा सलाहकार, कैप्सटन सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड, आईसीआईसी एकेडमिक एजुकेशन, मां सरस्वती एजुकेशन ट्रस्ट, बिरला, ओरिएंट राजस्थान सिन्हेकस आदि होंगे. 

मौके पर विवेक कुमार बीएमपी, पारस कुमार एसी, अभिषेक कुमार एसी, सुरेंद्र कुमार एसी, बेबी कुमारी, शिल्पी कुमारी, सबीना खातून, श्वेता कुमारी सीसी एवं सेवा नंद कुमार, जय, आरती, धर्मेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे.
23 नवम्बर को रोजगार मेले के आयोजन को लेकर जीविका कर्मियों की बैठक 23 नवम्बर को रोजगार मेले के आयोजन को लेकर जीविका कर्मियों की बैठक Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on November 19, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.