कुछ देर पहले: भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सीएम नीतीश कुमार पहुंचे सुपौल

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार की शाम सुपौल पहुंचे। उनका काफिला ठीक 7.35 बजे जिला मुख्यालय स्थित जिला अतिथि गृह पहुंचा। जहां मुख्य मंत्री का  स्वागत प्रमंडल आयुक्त, जिला पदाधिकारी बैद्यनाथ यादव आदि ने फूल-बुके देकर किया। 


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ उर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव, विधान परिषद् के कार्यकारी सभापति मो हारून रसीद राज्य के कई वरीय पदाधिकारी मौजूद थे। इस मौके पर विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव, विधायक नीरज कुमार सिंह सहित एनडीए के कई वरिष्ठ पदाधिकारी अतिथि गृह मे उपस्थित थे। इन्होंने भी सीएम का अभिनंदन किया।

मुख्य मंत्री के आगमन को लेकर अतिथि गृह एवं सड़क मार्ग पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था। लोहिया नगर रेलवे क्रॉसिंग के समीप से ही अतिथि गृह जाने वाली सड़क से नो एंट्री लगाई गयी थी। वहीं अतिथि गृह के चारों ओर सुरक्षा का भारी बंदोबस्त किया गया है।

मालूम हो कि सीएम सुपौल अतिथि गृह में रात्रि विश्राम के बाद सुबह 10 बजे सड़क मार्ग से सहरसा के लिए रवाना हो जाएंगे। जहां वे जदयू के प्रमंडलीय अति पिछड़ा प्रकोष्ठ सम्मेलन में भाग लेंगे. (नि. सं.)

कुछ देर पहले: भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सीएम नीतीश कुमार पहुंचे सुपौल कुछ देर पहले: भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सीएम नीतीश कुमार पहुंचे सुपौल Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on November 20, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.