मधेपुरा के घैलाढ़ थाना क्षेत्र के चिकनोटवा गांव वार्ड नंबर 10 में गुरुवार को दो गुटों के बीच मारपीट में दो लोग घायल हो गए. दोनों घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र घैलाढ़ लाया गया, जहां डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार कर इलाज किया गया.
वहीं घायल बलराम यादव ने बताया कि मेरे जमीन में लगे धान की फसल को मेरे ही पड़ोसी विदन यादव की बकरी खा गई. फसल खा जाने पर जब हम कहने गए तो विदन यादव, सदन यादव, कारी यादव, तरुण यादव और राजेश कुमार सभी लोग एकजुट होकर मेरे ऊपर टूट पड़े और लाठी डंडे से प्रहार करने लगे, जिस कारण हम जख्मी हो गए. बीच-बचाव करने जवाहर यादव आए उनके ऊपर भी इन लोगों ने प्रहार कर जख्मी कर दिया.
उधर थाना अध्यक्ष राजेश चौधरी से पूछे जाने पर बताया कि आवेदन नहीं मिली है. आवेदन मिलने पर घटनास्थल की जांच कर एफ.आई.आर. दर्ज कर शीघ्र कार्रवाई की जाएगी.

वहीं घायल बलराम यादव ने बताया कि मेरे जमीन में लगे धान की फसल को मेरे ही पड़ोसी विदन यादव की बकरी खा गई. फसल खा जाने पर जब हम कहने गए तो विदन यादव, सदन यादव, कारी यादव, तरुण यादव और राजेश कुमार सभी लोग एकजुट होकर मेरे ऊपर टूट पड़े और लाठी डंडे से प्रहार करने लगे, जिस कारण हम जख्मी हो गए. बीच-बचाव करने जवाहर यादव आए उनके ऊपर भी इन लोगों ने प्रहार कर जख्मी कर दिया.
उधर थाना अध्यक्ष राजेश चौधरी से पूछे जाने पर बताया कि आवेदन नहीं मिली है. आवेदन मिलने पर घटनास्थल की जांच कर एफ.आई.आर. दर्ज कर शीघ्र कार्रवाई की जाएगी.

मधेपुरा में दो गुटों में मारपीट, दो घायल
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 01, 2018
Rating:

No comments: